मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:21 फरवरी 25 *आज ग्यारहवें दिवस नामित 850 पुरुष अभ्यर्थी मे 789 उपस्थित हुए*
*उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023* की *शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET)* जो दिनांक-10-02-2025 से दिनांक-27-02-2025 तक होना प्रस्तावित है! वाहिनी मुख्यालय 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर मे आज दिनांक 21 *फ़रवरी* 2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर कि उपस्थिति एवं परीक्षा बोर्ड मे नामित सम्मानित टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आज इगारहवे दिवस नामित 850 पुरुष अभ्यर्थी मे 789उपस्थित हुए उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गईं जिसमे 644 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 145अभ्यर्थी असफल रहें ! आज का आयोजन सकुशल सम्पन हुआ!
उपरोक्त कार्यक्रम मे वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम,सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी मे लगाए गए अधिकारी/जवान उपस्थित रहें!
मु0आ0 विनय कुमार शाखा 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर!

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..