मिर्जापुर:21 अप्रैल 25 *द्विभाजन के कार्य के चलते प्रातः 8.30 am से दोपहर 3 pm आपूर्ति बाधित रहेगी*
मिर्जापुर जिले के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन मीरजापुर से पोषित फीडर नंबर 2 के द्विभाजन का कार्य कराया जाना है। इस निर्माण कार्य हेतु टाउन नंबर 1 व 2 फीडर के शटडाउन की आवश्यकता है। अतः कल दिनांक 22-04-2025 को समय प्रातः 8.30 am से दोपहर 3 pm बजे तक उक्त दोनों फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी इस समयावधि मे मोहल्ला पांडेपुर, पुलिस लाइन, तहसील चौराहा, महुवरिया, भटवा की पोखरी, गिरधर चौराहा, वाशलीगंज, राम बाग, सिटी कोतवाली, कदमतर, बसही बाजार आदि क्षत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें। इस कार्य मे आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
अधिशासी अभियंता
विद्युत वितरण खंड मिर्जापुर
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..