मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:20 दिसम्बर 24 *वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न*
पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविन्दा द्रय इन्टर कालेज में कालेज के संस्थापक स्व० डॉ० लाल जी द्विवेदी की स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मझवाँ विधायक सुचिस्मिता मौर्य व विशितर अतिथि कालर्स कजली गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव एवं पहाड़ी ब्लाक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय ने सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. आर के द्विवेदी ने अपने स्वागत सम्बोधन में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । स्वागत की. इस कड़ी में बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहलता द्विवेदी ने मुख्य अतिथि मुख्य व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना, कुलगीत, स्वागतगीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बालक बालिकाओं द्वारा विविध रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. आर के द्विवेदी ने सभी अतिथियों एवं पुराने मेधावियों जो विशिष्ट पदों पर कार्यरत हैं का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्य ने कहा कि स्व० डॉ० लाल जी द्विवेदी का क्षेत्रवासियों के के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपूर्व योगदान रहा है। तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की. व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की विशिष्ट. अतिथि काली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर पहाड़ी ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पंण्डित लाल जी के द्वारा हिन्दी के शिक्षा क्षेत्र में दिये गये योगदान की सराहना की। कालेज के प्रधानाचार्य सुदामा प्रसाद ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. प्रेम शंकर पाण्डेय, श्री श्याम नारायण तिवारी (पूर्व प्रधानाचार्य) पण्डित जवाहिर प्रसाद द्विवेदी, राजकुमार व डा० कमलम मिश्र, शिवाकान्त पाण्डेय, ललित मोहन पाण्डेय आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर पाण्डेय व राकेश उपाध्याय ने किया
ने किया।
More Stories
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।
मुम्बई30अगस्त25*विश्व मानवाधिकार संगठन जागरूकता/शामिल होना।