May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर20जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

मिर्जापुर20जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[20/01, 22:20] +91 94158 76351: अपर जिला जज / सचिव ने सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया औचक निरीक्षण

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को
उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2022-23 के तहत जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल के आदेशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव / अपर जिलाजज लाल बाबू यादव ने क्षयरोग अस्पताल प्रागंण में स्थित वनस्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किए। दौरान निरीक्षण सेन्टर में केन्द्र प्रबन्धक पूजा मौर्या, कम्प्यूटर आपरेटर रोमी सिंह, केस वर्कर / स०कार्यकर्ता राधिका सिंह, मल्टीपरपज स्टॉफ शशिकला उपस्थित थी । अन्य मनोसामाकि परामर्श दाता प्रियंका सिंह, पैरामेडिकल नर्स सीता सिंह के बारे में बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में मड़िहान क्षेत्र में गई हुई है। वन स्टॉप सेन्टर में कुल 8 सीसी कैमरे, सही हालत में पाये गये। सेन्टर में कोई भी प्रवासित महिला नहीं पाई गई है। सेन्टर में प्रवासित महिलाओं के लिए दो चौकी, विस्तर, कम्बल व खाने के बर्तन व्यवस्था है किन्तु पर्याप्त नहीं है। सेन्टर में पंजिकाओं एवं पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती पूजा मौर्या द्वारा अवगत कराया गया कि सेन्टर में कुल 11 महिलाओं / बालिकाओं को नियमानुसार महिला सेल्टर होम मड़िहान एवं बालिका सेल्टरहोम सोनभद्र में प्रवासित कराया गया है। उन्होने यह भी बताया वेतन / मानदेय एक वर्ष से नहीं मिल रहा है। केन्द्र प्रबन्धक को निर्देशित किया गया वेतन / मानदेय बावत जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को अविलम्ब पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने विन्ध्य कारीडोर कार्य प्रगति की ली जानकारी

आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कारीडोर के प्रगति के बारे में दी विस्तृत जानकारी

मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्याचल पहुंचकर निर्माणाधीन कार्यो का किया गया निरीक्षण

लोक निर्माण विभाग को कोतवाली मार्ग पर समस्त ध्वस्तीकरण कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने का दिया निर्देश

नवरात्र मेला के दौरान पुरानी व न्यू0वीर्0आ0पी0 पर बैरीकेटिंग हेतु बल्लियां गाड़ने के लिये करे स्थायी व्यवस्था, पत्थरों को तोड़कर न लगाये बल्ली

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने पथरहिया स्थित आयुक्त सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित कारीडोर से सम्बन्धित सभी अधिकारियेां के साथ बैठक कर कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया गया कि परिक्रमा पथ/परकोटा का कार्य 70 प्रतिशत तक तथा चार मुख्य द्वारों में तीन द्वार यथा पुरानी वी0आई0पी0, न्यू0 वी0आई0पी0 व पक्का घाट मार्ग पर मुख्य द्वार लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। कारीडोर के फेज-2 विकास कार्य के लिये भूमि अधिग्रहण हेतु कार्यवाही प्रकियाधीन हैं। आगामी जून तक यह कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा मन्दिर की संरचना व उसमें पत्थरों का प्रयोग भीड़ नियंत्रण एवं पर्यटक सुविधायें, श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत व्यवस्था एवं सुविधायें, पर्यटक सुविधा केन्द्र, राही होटल का उच्चीकरण, विन्ध्य वीथिका, घाटों का निर्माण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि कारीडोर एवं मन्दिर निर्माण के समय नीचे से निकली चट्टानों पर माता के चिन्हों को अंकित कर लोगो को दिया जा सकता हैं, जिससेे भक्तों का मन्दिर और माता से भावनात्मक जुड़ाव होगा। स्थानीय कारीगरों से इसको गढ़वानें/निर्माण कराने पर उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में निर्माणाधीन कार्यो को प्रयास किया जा रहा है, मार्च तक पूर्ण करा लिया जायेगा।
तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्याचल पहुंचकर विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चारो प्रवेश मार्गो सहित परिक्रमापथ में चल रहे प्रगतिकार्यों का नजदीकी अवलोकन किया। पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग से पैदल भ्रमण करते हुए न्यू0 वी0आई0पी0, बंगाली चैराहा, बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, पक्काघाट तक तक भ्रमण कर किये जा रहे निर्माण कार्यो निरीक्षण किया गया। कोतवाली मार्ग से बरतर तिराहा के मध्य निर्माणकार्य में धीमी प्रगति पर कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई । उन्होने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगत एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि इस मार्ग पर ध्वस्तीकरण का कार्य प्रगति बहुत धीमी है अतएव आपस में समन्वय स्थापित करते हुये क्रय की गई संपत्तियो पर स्थित भवनों, दुकानों आदि का ध्वस्तीकरण का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण किया जाय, ताकि आगे के निर्माण कार्य में प्रगति लायी जा सकें। कोतवाली मार्ग पर सड़कों के मध्य खड़े विद्युत के खंभों पर भी उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा की अभी तक मार्ग के मध्य खड़े खंभों को हटाने का कार्य नही किया गया, विद्युत विभाग खम्भों के शिफ्टिंग कार्य तत्काल सुनिश्चित करायें। उन्होने कोतवाली मार्ग पर ढलाई के पूर्व बिछाए गए पत्थर के मलबा पड़ा देख नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मलबे को हटाने की भी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जो भी सामग्रियां प्रयोग में लाई जा रही है वह गुणवत्तापूर्ण हो। विद्युत विभाग के द्वारा अन्डर ग्राउंड विद्युतीेकरण कार्य के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि कार्य हेतु स्टीमेंट/प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है जिसकी स्वीकृति के लिये अधीक्षण अभियन्ता विद्युत लखनऊ मुख्यालय में स्वीकृत कराने गये। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि किसी स्तर पर समस्या हो तो एम0डी0 विद्युत से तत्काल वार्ता करायें। पुरानी/न्यू0 वी0आई0पी0 मार्ग के मध्य सड़क के बीच-बीच में पत्थरों को टूटा हुआ देख बताया गया कि नवरात्र मेंला में बैरीकेटिंग हेतु बल्ल्यिों के गाड़ने हेतु होल बनाय गया था जिसपर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित करते हुये बल्ल्यिों को लगाने के लिये स्थायी व्यवस्था किया जाय ताकि बार-बार पत्थरों को तोड़ना न पड़ें। मन्दिर के बगल बनाये जा रहे वाटर टैंक के बारे में परियोजना प्रबन्धक के द्वारा बताया गया कि मार्च तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। घाटों पर निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सभी नाविको के नाव में सीट क्षमता के अनुसार लाइव जैकेट रखने का निर्देश दिया मण्डलायुक्त ने स्थानीय प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि कारीडोर के प्रथम फेज का निर्माणाधीन कार्य प्रगति पर हैं समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। कार्य में तेजी लाने के लिये सम्बन्धित कार्यदायी विभागों के साथ बैठक कर समीक्षा की जा रही हैं। योजना में शामिल सभी सहयोगी विभागो से वार्ता कर सही दिशा में तीव्रगति से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। नए कार्यों में गंगाघाटों की योजना शासन को भेजी गई है। निरीक्षण/बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र,नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, अधीक्षक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,अधिशासी अभियन्ता विद्युत,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र विपणन शाखा पड़री का किया निरीक्षण अवशेष धान का प्रेषण करते हुए कृषकों के भुगतान की कार्यवाही समयबद्ध कराये सुनिश्चित

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया गया। विपणन शाखा,क्रय केन्द्र पड़री-निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी दीपिका बर्नवाल उपस्थित रही। केन्द्र पर टोकन सूची चस्पा पाया गया। क्रय केन्द्र पर खरीद हेतु 537 किसानों द्वारा सम्पर्क किया जाना सम्पर्क रजिस्टर में अंकित पाया गया। केन्द्र पर 252 किसानों से 1364.20 मी0टन धान की खरीद के सापेक्ष 1271.20 मी0टन धान का प्रेषण मिल को किया गया है। तथा 223 किसानों का भुगतान किया गया है। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अवशेष धान का प्रेषण व कृषकों के भुगतान की कार्यवाही समयबद्ध कराना सुनिश्चित करें तथा टोकन के अनुसार पारदर्शी तरीके से क्रय करना सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की गयी समीक्षा

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल एवं अन्य विभागीय अधिकारियेां के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकायिों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि जिसे जो सहभागिता सुनिश्चित की गयी हैं वह उसे पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ सुनिश्चित कराते हुये भव्य रूप से उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सुनिश्चित करायें। उन्होने स्थल चयन के उपरान्त सभी विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेत प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिये गये। तत्क्रम में उन्होेने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुपालन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल के द्वारा आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में भी जारी आदेश में उल्लिखित बिन्दुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। मतदाता दिवस पर्व को वृहद रूप से मनाये जाने हेतु मतदाता जागरूकता सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों एवं आयोजनों के लिये पूर्व की भातिं कार्यक्रम आयोजित किये जाये तथा मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिलायी जाय। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकान्त, जिला परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्त, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेें।

मुख्य विकास अधिकारी ने अन्त्योदय कार्ड काटने पर जांच के दिए निर्देश

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड-मझवाँ में ग्रामपंचायत-दामोदर में आयोजित ग्राम चैपाल में प्रतिभाग किया गया। ग्राम चैपाल के दौरान कुल-14 ग्रामीणों द्वारा बताई गयी समस्याओं को सुना गया जिसमें से 07 का मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों से समन्वय कराकर निस्तारण कराया गया। ग्राम पंचायत में मुख्य रूप से बस्तियों के सड़क/गलियों को बनवाने, चौड़ीकरण कराने एवं आवास की माँग विभिन्न ग्रामीणों द्वारा किया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा की प्रत्येक सड़क/गलियों का स्थलीय निरीक्षण कर उसके निर्माण/मरम्मत का प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित किया जाये तथा आवास हेतु पात्र लाभार्थियों का नियमानुसार चयन करें एवं छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करना सुनिश्चित करें। ग्राम चैपाल के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत-दामोदरपुर में वर्तमान में कुल-05 स्थलों पर मनरेगा कार्य चल रहे है, जिसमे लगे श्रमिकों के मजदूरी का भुगतान किया जा चुका है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कुल-08 समहों का एवं 01 ग्राम संगठन का गठन किया गया है किन्तु सी.एल.एफ. का गठन, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट का गठन नहीं है, जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तत्काल अवशेष गठन किया जाना सुनिश्चित करें। पंचायत भवन पर आवश्यकतानुसार सुविधायें उपलब्ध हैं। ग्राम पंचायत में आँगनबाड़ी केन्द्र नहीं है, जिसका संचालन प्राथमिक विद्यालय पर होता है एवं टीकाकरण बुधवार एवं शनिवार होता है। निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम पंचायत-दामोदपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र बनवाने का प्रस्ताव जिले पर भेजना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत अन्त्योदय के कुल-58 एवं पात्र गृहस्थी के कुल-276 लाभार्थीयों का कार्ड बना है। शिकायत प्राप्त हुआ कि 16 लाभार्थियों की अन्त्योदय कार्ड पात्र गृहस्थी के रूप में अन्तरित किया गया है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन व्यक्तियों का नाम उपलब्ध करा दे ताकि जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जाॅच कराया जा सके। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत 140 परिवार लाभान्वित है। हर घर जल योजना के अन्तर्गत भूमिगत पाईप लाईन का कार्य कराया गया है किन्तु धरों को अभी कनेक्शन नहीं किया गया है वर्तमान में कार्य बन्द है। अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जलनिगम को निर्देशित किया गया कि स्थलीयभ्रमण कर प्रत्येक परिवारों को, तहाॅ पाइप लाइन डाली जा चुकी है, कनेक्शन उपलब्ध करायें। सोशल सैक्टर के अन्तर्गत 150 वृद्धा पेंशन, 40 विधवा पेंशन तथा 14 विकलांग पंेशन के लाभार्थी है। अवशेष पात्र ग्रामीणों को बताया गया कि पेंशन की पात्रता के अनुसार आवेदन कर अपना आवेदन पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय पर अपने पंचायत सहायक/ग्राम पंचायत सचिव को उपलब्ध करा दें, जिससे उसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही करा दिया जाय। ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक द्वारा अभी तक कुल-210 आयुष्मान कार्ड बनवाये गये है, आशा कार्यकर्ती को आयुष्मान कार्ड को बनाने की जानकारी नहीं होने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि कि तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्ड बनाना सुनिश्चित करें एवं दो सप्ताह के उपरान्त प्रगति के सम्बन्ध में अवगत करा दें। ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत मझवाॅ, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड स्तरीय सहायक विकास अधिकारी, अवर अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीण जनता उपस्थित रहें। ग्राम चैपाल के पश्चात् जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बीते दो माह 07.नवंंबर में प्रमुख क्षेत्र पंचायत-मझवाॅ द्वारा की गयीे शिकायत के क्रम में जमुआ बाजार (राजातालाब मार्ग) का स्थलीय निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय प्रमुख मझवाँ, खण्ड विकास अधिकारी,अवर अभियंता (ग्रामीण अभियंत्रण विभाग) उपस्थित रहे। शिकायत की पुष्टि हेतु निरीक्षण करने पर पाया गया कि राजा तालाब मार्ग-जमुआ बाजार में बने 600 मीटर लम्बे आर.सी.सी.सड़क के बगल में नाली का निर्माण नहीं किया गया है। इस क्र्रम में पृच्छा करने पर सहायक अभियंता, लो0नि0वि0 द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि इस विषय में अपना तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। तदुरान्त कछवाॅ-भटौली मार्ग (किश्चिन स्कूल के सामने रोड़) पर बने पुलिया के पास निरीक्षण में पाया गया कि मार्ग से पुलिया की ऊचाई सड़क तल से अधिक होने पर वाहन चलने में कठिनाई होती है, मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत कछवाॅ को निर्देशित किया गया कि पुलिया के पहले रिफ्लेक्टर तथा सूचना बोर्ड लगाकर अवगत करायें।

जन सुनवाई हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल”

मीरजापुर 20 जनवरी शुक्रवार को आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० के निर्देश के क्रम में जनपद के 5 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत दाढ़ीराम, महुआरी, विकास खण्ड मझवां में शिवरानी दामोदरपुर एवं विकास खण्ड सीटी में टांड़ एवं मगरदाकलां, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत सारीपटटी, चील्ह विकास खण्ड छानबे में बबुरा, नदिनी, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड लालगंज में दुबार,भेड़ा व विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत पटेहराकलां एवं लालापुर, विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में कन्हईपुर व खण्डवर मझारी, विकास खण्ड राजगढ़ में जौगढ़ एवं कुबाकलां, विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में हांसापुर व तियरा, विकास खण्ड सौखड़ में धनैता व रामगढ़कलां तथा विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत मनई व जफरपुरा में ग्राम चौपाल आयोजित हुई। जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत / सदस्य जिला पंचायत / ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चौपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं / शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चौपाल में कुल 200 शिकायतें हुयी जिसमें से मौके पर ही 144 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 56 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत बबुरा एवं नदिनी में आयोजित ग्राम चौपाल में विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया और कुल 04 परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। विकास खण्ड मझवां के ग्राम पंचायत दामादरपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया और कुल पांच परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। विकास खण्ड सीटी के ग्राम पंचायत टांड़ में आयोजित ग्राम चौपाल में जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में मा० जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय राष्ट्रीय स्वरूप
[20/01, 22:20] +91 94158 76351: पहाड़ी व पठारी इलाकों में पेयजल संकट दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया अनुरोध गर्मियों में स्थिति हो सकती है विकराल, पेयजल संकट दूर करने के लिए सोन लिफ्ट कैनाल को लगातार चलाना आवश्यक है:

मीरजापुर, 20 जनवरी शुक्रवार को
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने जनपद के पहाड़ी व पठारी इलाकों में पेयजल संकट की समस्या को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। श्रीमती पटेल ने पत्र के माध्यम से सोन लिफ्ट कैनाल को लगातार चलाने का आग्रह किया है। केंद्रीयमंत्री ने कहा है कि पहाड़ी व पठारी इलाकों का भ्रमण के दौरान जानकारी मिली है कि इस साल कम बारिश होने की वजह से इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। अगले महीने से शुरू होने वाले ग्रीष्म ऋृतु के मौसम में मार्च, अप्रैल, मई और जून में यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। श्रीमती पटेल का कहना है कि जनपद के बुद्धिजीवी व प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि जनपद के पहाड़ी एवं पठारी इलाकों में जल संकट को दूर करने के लिए सोन लिफ्ट कैनाल का पानी ही लाइफ लाइन के रूप में काम आता रहा है। अत: इस लोकहित से जुड़ी समस्या के निदान के लिए सोन लिफ्ट कैनाल को चलाने हेतु आवश्यक निर्देश देने की कृपा करे
[20/01, 22:20] +91 94158 76351: विन्ध्य कारीडोर के नाम फर्जी फेस बुक पेज बनाकर साइबर ठगी के आरोप मे एडवोकेट ( वकील) गिरफ्तार भेजा गया जेल

मीरजापुर पुलिस द्वारा विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर साइबर ठगी करने के अभियोग से सम्बन्धित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा शुक्रवार को पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ताकर पत्रकारो बताया एसपी ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा एडवोकेट (वकील) है एसपी ने बताया कि थाना विन्ध्याचल पर बीते तीन दिन पूर्व 17.जनवरी को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत निवासी भानू पाठक पुत्र सूर्यप्रकाश पाठक द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध विन्ध्य कारिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर साइबर ठगी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-09/2023धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 66C,66D – I.T. Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।जिसपर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना का अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में शुक्रवार को थाना विन्ध्याचल व साइबर सेल के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन कर घटना से सम्बन्धित आरोपी मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक मेन कालोनी चित्रगुप्तनगर, थाना पत्रकार नगर, जनपद पटना,बिहार को गिरफ्तार किया गया एसपी ने बताया कि थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया गिरफ्तार आरोपी लगभग अड़तालिस वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सुखदेव सुबोध गांधी निवासी ए-20 बैंक कालोनी चित्रगुप्तनगर, थाना पत्रकार नगर, पटना बिहार,एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मां विन्ध्वासनी कोरिडोर के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाया था । उक्त फेसबुक पेज पर अपने बैंक एकाउंट का QR कोड लगाकर विन्ध्य कोरिडोर के नाम पर अनुदान राशि को अपने खाते मे मंगा लेता था जिसपर प्राप्त धन राशि को अपने भौतिक सुख सुविधा के लिये प्रयोग करते था पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामदगी विवरण मे दो मोबाइल फोन ठगी का 4000 रू0
आधार कार्ड पंजीकृत अभियोग मे
मु0अ0सं0-09/2023धारा 419,420,467,468,471भा0द0वि0 66C,66D-I.T.Act.थाना विन्ध्याचल व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय मय पुलिस टीम

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.