मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर2नवंबर24*जनपद स्तरीय खेलकूद बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 2 नवंबर 2024 दिन शनिवार को आंचल मिर्जापुर द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद बालक बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जनपद के 11 संच में कुल 330 विद्यालय सुदूर गांव में संचालित किए जाते हैं इन गांव में आचार्य अपने आवास पर ही दो घंटे का शिक्षा संस्कार सामाजिक कार्य व दायित्व के निर्वहन के बारे में बच्चों को संस्कारित करती है | उन्हें बच्चों में से खेल में प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन सितंबर 2024 माह में किया गया था | उसमें से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए बच्चों को जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भेजा गया था खेल में बालक व बालिका का कबड्डी लंबी कूद ऊंची कूद दौड़ 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर और कुश्ती का आयोजन किया गया | इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका मिर्जापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी विशिष्ट अतिथि रामचंद्र शुक्ल विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री रहे | अतिथियों में मुख्य रूप से विवेक बरनवाल,डॉक्टर एस एन पाठक नरेश शर्मा महेंद्र शुक्ला, महेश तिवारी सत्संग प्रमुख, पवन कुमार,अशोक सिंह संयोजक बजरंग दल, ज्ञानेंद्र सिंह,अनुज कुमार, डॉ महेश बिन्द, अखिलेश ओझा रत्नेश दुबे पूनम केसरी सुमन बिन्द, रीता देवी, एकल के प्रभाग प्रमुख ओम प्रकाश, संभाग के संतोष पासवान रवि कुमार, रीता देवी,ज्ञान चंद्र, मुकेश कुमार ममता, रामरति, अशोक, संदीप, वीरेंद्र, कृष्णा, मंतलाल आदि उपस्थित रहे | बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया