मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:18 मई 25 *कूड़ा कचरा को जलाकर डाला नगर को दूषित कर रहे*
प्रधान महासचिव प्रतिभा सूर्या सिंह ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर और अन्य संबंधित विभाग को कॉपी प्रेषित किया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा भारी मात्रा में कूड़ा कचरा को जलाकर डाला नगर को दूषित किया जा रहा है।
इसी सन्दर्भ में आज दिनांक 17/05/2025 को प्रतिभा सूर्या सिंह के द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र , मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश , पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली एवं चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी (R )को पत्र प्रेषित कर इस गंभीर समस्या के संदर्भ में तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किया है कि जनहित में पर्यावरण की रक्षा हो।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,