October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर18 जुलाई 24*शहर में मध्य गिरधर के चौराहे के पास गिरा हरा पेड़*

मिर्जापुर18 जुलाई 24*शहर में मध्य गिरधर के चौराहे के पास गिरा हरा पेड़*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर18 जुलाई 24*शहर में मध्य गिरधर के चौराहे के पास गिरा हरा पेड़*

आज सुबह लगभग 9:30 से 10 बजे के करीब गिरधर के चौराहे के पास स्थित पाकड़ का पेड़ अचानक गिर पड़ा ये तो गनीमत थी कि कोई चुटहिल नहीं हुआ। इस पेड़ से लोगों को बहुत राहत मिलती थी। लोगों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एकदम हरा भरा पेड़ कैसे गिर सकता है। बरहाल कुछ भी हो लेकिन अब इस पेड़ की छाया से लोग वंचित हो गए।