मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर18जुलाई24*अवैध खनन के उपयोग में हैवी बारूद के गुल्ला और ब्लास्टिंग से गांव वाले है परेशान ।
मिर्जापुर के मड़िहान तहसील के ग्राम धनावल में अवैध खनन से आसपास के गांव वाले है परेशान चौधरी खनन प्लांट ग्राम धनवाल में तय मानक से ज्यादा होता है अवैध खनन, खनन विभाग और एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही है नियमों की धजिया मड़िहान तहसील का मामला आपको बताते चले कि मिर्जापुर में स्थित चौधरी क्रेशर प्लांट में विगत कई वर्षों से विधि विरुद्ध तरीके से मानक के विपरीत वन विभाग की जमीन से पत्थर निकालकर वन विभाग की पिलर से सटकर गाटा संख्या १ मि० में इनके खुद के कास्त की भूमि व् अवैध कब्जा ग्रामीणों की भूमि में बिल्कुल अवैध तरीके से पत्थर खनन का कार्य हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है इनकी चौधरी ट्रांसपोर्ट की कई ट्रक बिना परमिट के अवैध तरीके से ओवरलोड माल लादकर पिछले कई वर्षों से भारी राजस्व की जति पहुंचाते चले आ रहे है। कियुंकि क्रेशर मालिक भू माफिया किस्म के है और जीतनी जमीन उनकी है उससे कही ज्यादा जमीन पर अवैध कब्ज़ा किये हुए है।
नियम (NGT) के विपरीत जाकर दिन में कई बार व रात में कई बार हैवी बारूद का गुल्ला लगाकर ब्लास्टिंग की जा रही है जिसके कारण पिछले वर्ष बेलहरा ग्राम में एक कुआ अचानक ब्लास्टिंग होने से ढह गया और गाव के ही मनोज पुत्र स्व० रामनारायण दुबे की उसी कुए में गिरकर मौत हो गई। और नित्य ब्लास्टिंग के कारण आसपास के सभी पक्का मकान की दीवारों में दरार हो जा रही है मकान के गिरने की संभावना बनी है जिससे बड़ी धन व जन की हानि हो सकती है लगातार हो रही ब्लास्टिंग से वन क्षेत्र में रहने वाले सभी पशु पक्षी जानवर जो की बगल के तालाबों में पानी पीने के लिए आया करते थे वह भी जंगल में दर-दर भटक रहे हैं और जंगल छोडकर अक्सर गांव की तरफ पलायन कर देते हैं जिससे उनके भी जान का खतरा बना हुआ है चौधरी क्रेशर प्लांट में जो खुदाई की जा रही है उसकी गहराई मानक से कई गुना ज्यादा होने के कारण जगह-जगह अप्रत्याशित तालाब जैसे गड्ढे हो गए हैं जिसमें भारी मात्रा में जल जमाव होने से क्षेत्र के आम जनता को पशुओं को उसमें गिरकर घायल होने या किसी तरह की दुर्घटना होने की संभावना बना हुई है रात दिन बिना किसी भी निर्धारित समय के ब्लास्टिंग होने से आसपास के सटे गांव की हवा भी जहरीली होती जा रही है जिससे गांव में टीवी, दमा, के मरीजों की संख्या बढ़ सकती है ऐसी स्थिति में यदि चौधरी क्रेशर प्लांट की अवैध ब्लास्टिंग को था तत्काल नहीं रोका गया तो भारी जनधन जंगली पशु पक्षी इत्यादि की हानि हो रही है तथा आगे भी होने की संभावना विद्यमान है
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक