September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:16 सितम्बर 25 *काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजा कर डीएम को ज्ञापन दिया गया*

मिर्जापुर:16 सितम्बर 25 *काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजा कर डीएम को ज्ञापन दिया गया*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:16 सितम्बर 25 *काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजा कर डीएम को ज्ञापन दिया गया*

मिर्जापुर*जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल के नेतृत्व में ताली और थाली बजाते हुए कचहरी एवं अस्पताल चौराहा से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर शिव कुमार सिंह पटेल ने कहा कि किसानो को कोऑपरेटियों पर यूरिया खाद नहीं मिल रहा है और मिर्जापुर में बाढ़ का मुआवजा किसान भाइयों को अभी तक नहीं मिला।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मिर्जापुर जनपद के किसी भी कोऑपरेटिव पर यूरिया खाद की व्यवस्था नहीं है कितनी परेशानियों का सामना करके किसान भाई बाढ़ ओला पत्थर से बचने के बाद किसान भाई फसल पैदा करते हैं जब फसल को खाद की जरूरत होती है तो सरकार के पास व्यवस्था नहीं होती दूसरी तरफ जिसकी जरूरत नहीं है दारू दारू की दुकानों पर कभी कम नहीं होती क्योंकि किसी भी दुकान पर यह मिल जाएगा जितना चाहे उतना मिल जाएगा मगर सरकार को खाद की व्यवस्था बराबर तैयार रखना चाहिए क्योंकि लोगों को खाद की परेशानी का सामना न करना ना करना पड़े मगर सरकार का इस पर ध्यान नहीं है
उन्होंने यह भी कहा कि मिर्जापुर जनपद में बाढ़ के वजह से बहुत नुकसान हुआ है मगर जिलाधिकारी मिर्जापुर के तरफ से अभी तक मुआवजे के रूप में किसानों भाइयों को कुछ भी नहीं मिला है किसान एवं जनता को तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था किया जाए और जमालपुर ब्लॉक में बाढ़ के कारण तमाम गांवो में भरी नुकसान हुआ क्योंकि ओडी ग्राम सभा बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का है वहां पर पहले लड़ाई नदी को पार करने के लिए पुल बना था जिसको 10 महीना पहले तोड़कर बड़ा पुल बना रहे थे इसमें ठेकेदार की लापरवाही के कारण इस लिए कह रहा हूं की पुल टूटने के बाद नदी बांधकर ठेकेदार ने आने जाने के लिए रास्ता बनाया मगर जब पानी बढा तो उसे नदी में बने रास्ते को तोड़ देना चाहिए था मगर ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया और उसका रीजन यह हुआ कि पानी पूरी तरह से रुक गया और ज्यादा दबाव बना तो बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र सिंह के गांव में नदी का तटबंध कई जगह टूट गया और इंसके कारण पास के गांवो लोढ़वा गोगहरा भभौरा मुड़हुआ मनई हसौली मचखानी कर्जी चैनपुरवा ढेलवासपुर देवरिला गौरी गुलौरी शेखपुर ढेबरा डोहरी जगदीशपुर जफरपुर जैसे 50 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए आपसे निवेदन है किसानों के नुकसान का सर्वे करा कर उचित मुआवजा देने की व्यवस्था करें और पुल के ठेकेदार के इस गलत कार्य की वजह से जो नुकसान हुआ है उसके ऊपर उचित कार्रवाई करें
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने मांग करते हुए कहा कि किसानों को खाद एवं बाढ़ से हुए किसान एवं जनता का नुकसान को सरकार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जाए श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखी कर रही है
ताली और थाली के साथ प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए मिन्हाज अहमद छोटे खान ने कहा कि केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है जनता की समस्याओं को अनदेखी किया जा रहा है इस सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिल रहा है किसानों का जमीन अदानी और अंबानी को देने की तैयारी कर रही है भाजपा सरकार इसी लिए किसानों को खाद नहीं दे पा रही है
कार्यक्रम में उपस्थित सुधाकर चमार,गुलाबचंद पांडे सेवा दल अध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, जनार्दन पाठक, जगदीश्वर दुबे, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष दीपचंद जैन, राजधर दुबे, इश्तियाक अंसारी, जफर इकबाल, मनीष दुबे, इश्तियाक अंसारी, रमेश चंद प्रजापति, पप्पू ,राम लखन मास्टर, सतीश शर्मा, कैलाश प्रजापति, अंशु पांडे, सिराज अहमद, संतोष यादव, रामनाथ दुबे, सिराज अहमद, पथिक त्रिपाठी, विजय कुमार, फ़ैज़ अहमद, रामकृपाल मौर्य, रवि शंकर तिवारी, रितेश मिश्रा, द्वारिका पाल, रुमेश रंजन दुबे विजय दुबे पहाड़ी छोटू चौबे, मुन्ना मिश्रा, रितेश सिंह, दिलीप मौर्य, धर्मेंद्र पाल, इमरान खान, रोशन अंसारी, इंद्रेश पांडे, मोहित दुबे, मोहित मिश्रा, डॉ दिनेश चौधरी, बबऊ पाठक, देवराज पटेल, पंधारी पासी अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Taza Khabar