मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:15 जनवरी 25 *लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना विधि महाविद्यालयों में*
लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना विधि महाविद्यालयों में नवागत जनपद न्यायाधीश- अरविन्द कुमार मिश्रा- द्वितीय द्वारा किया जायेगा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में गरीबों असहायों एवं जनजन तक विधिक सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से जनपद में संचालीत विधि महाविद्यालयों में लीगल एड क्लिीनिक की स्थापना किया जायेगा।
जनपद न्यायाधीश अरविन्द मिश्रा द्वितीय ने जनपद में संचालित ज्ञानन्दा विधि महाविद्यालय अमरावती विन्ध्याचल, रामललित विधि महाविद्यालय कैलहट, पुष्पा लॉ कालेज बरेचा चुनार, उषा सिंह लों कालेज चुनार, राम लाल सिंह विधि महाविद्यालय तथा मथुरा लॉ कालेज पुरजागीर के प्राचायों की बैठक आहूत कर उन्हे निर्देशित किये कि ग्रामीणजनों तथा गरीबो असहायो को विधि का ज्ञान हो और उनको विधिक सहायता मिलने में कोई कठनाई न हो इसके लिए प्रत्येक विधि महाविद्यालयों में लीगल एड क्लिीनिक स्थापित की जायेगी ।
लीगल एड क्लिीनिक में विधि के छात्र / छात्राओं को सदस्य के तौर पर नामित किया जायेगा। सदस्यों का कार्य गरीबो, असहायों, शहरी/ग्रामीणजनों और जनजन को विधिक ज्ञान की जानकारी उपलब्ध करानी होगी और विधिक सहायता करना होगा। उन्होने यह भी बताया कि विधि के छात्र और छात्राओं के माध्यम से वाद बिहिन गांव बनाने की योजना को कियान्वित किया जायेगा ।
बैठक में अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव डीएलएसए विनय आर्या, ज्ञानन्दा लॉ कालेज प्राचार्य शर्दूल विक्रम सिंह, रामललित विधि महाविद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार पटेल, पुष्पा विधि महाविद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, रामलाल सिंह विधि महाविद्यालय प्राचार्य सूर्य प्रताप सिंह, उषा सिंह विधि महाविद्यालय प्राचार्य संजय कुमार द्विवेदी एवं मथुरा विधि महाविद्यालय प्राचार्य शिवकान्त उपस्थित थें।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*