October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर:13 सितम्बर 24 *जिला अस्पताल में दो पकड़े गए*

मिर्जापुर:13 सितम्बर 24 *जिला अस्पताल में दो पकड़े गए*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर:13 सितम्बर 24 *जिला अस्पताल में दो पकड़े गए*

आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को रात्रि लगभग 9:15 बजे मेरे द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा था तो इमरजेंसी वार्ड में एक साहिल नाम का व्यक्ति मिला जिसके पास कुछ सिरिंज एवं ब्लड सैंपल कलेक्ट करने की सीसी पाई गई। मेरे यह पूछने पर कि तुम यहां क्या कर रहे हो उसके द्वारा संतोषजनक जवाब ना दिया गया। पुलिस चौकी पर बैठने पर उसने बताया कि वह मुखोष लैब का है एवं यहां मरीज का ब्लड निकालने के लिए आया था। चौकी में उसे बचाने के लिए एक अभिषेक दुबे नाम का व्यक्ति आया जिसको 1 साल पहले भी मेरे द्वारा अस्पताल में खून जांच करने हेतु आने पर जेल भेजा गया था। अभिषेक दुबे द्वारा मुझे धमकी दी गई इसे छोड़ दीजिए नहीं तो मैं आपको देख लूंगा एवं जान से मरवा दूंगा। इन दोनों के खिलाफ हमने पुलिस में तहरीर दी है और दोनों को जेल भिजवाया है ।

डा o ए o के o सिन्हा
चिकित्साधीक्षक
मंडलीय जिला चिकित्सालय

Taza Khabar