मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:13 अगस्त 25 *कोल्डड्रिंक की बोतल में कीड़ा देख भड़का ग्राहक*
मिर्जापुर के एक दुकानदार के यहां से एक ग्राहक Slice कोल्डड्रिंक की एक लीटर की बोतल खरीदकर ले गया, कुछ ही मिनटों में वह ग्राहक गुस्से में दुकान पर आया और जोर से चिल्लाया की कौन सी कंपनी का सामान दिए हो देखो इसमें तो कीड़ा पड़ा है, उसके इतना गुस्साने से उस दुकान के और भी ग्राहक भड़क गए। दुकानदार के बार बार विनती करने पर कि वह उसे वापस कर देने या बदलकर दूसरा देने की बात पर सहमत हुआ। तब जाकर बात बनी। वहीं दुकानदार का कहना है कि ये अभी दस दिन पहले ही आया है और सील पैक भी हैं और लेटेस्ट (21.05.25) हैं। दुकानदार जहां से माल मंगाया था उनको बोला तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया इस कारण ये मामला मीडिया के माध्यम से कम्पनी और उपभोक्ताओं के बीच लाना चाहते हैं और इसके लिए जो भी उचित कार्यवाही हो प्रशासन को करना चाहिए।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*