मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर12जून2024*नगर पूर्वी के सौजन्य से जनसंपर्क जलूस निकला गया*
मिर्जापुर के भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर आज शाम को बरियाघाट से नगर पूर्वी के सौजन्य से जनसंपर्क जलूस निकला गया, जो की खजांची के चौराहा से होते हुए गिरधर के चौराहा , तेलियागंज होते हुए कटरा बाजीराव स्थित राही लाज पर समाप्त हुआ । जिसमें मीरजापुर जिले में निवास कर रहे समस्त जनप्रतिनिधिगण , पुर्व एवं वर्तमान प्रदेश, क्षेत्र व जिला के पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, मोर्चों के अध्यक्ष, आई टी सोशल मीडिया के संयोजक, समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व समस्त बुथ अध्यक्ष व समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*