मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर12जुलाई 25 *कैबिनेट मंत्री नन्दी गुप्ता का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस मनाया गया*
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के संरक्षक *नंद गोपाल गुप्ता नंदी* का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश मीरजापुर के पदाधिकारियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। आज प्रातः 11 बजे पुनर्प्राप्त जन्मदिन के उपलक्ष्य में महिला जिला अस्पताल पर संगठन के संरक्षक नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी के नेतृत्व में फल वितरण किया गया तत्पश्चात लाल डिग्गी स्थित राणी कर्णावती कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुरिमा तिवारी के सहयोग से बच्चों को पेन पेंसिल रबर कटर का वितरण किया गया और सायं पंसारी टोला स्थित श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर पर रूद्राभिषेक एवं प्रसाद वितरण का आयोजन संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने बताया की 2010 में 12 जुलाई को ही नन्द गोपाल नंदी पर बम से हमला करके उनको मारने की कोशिश की गई थी मगर भोलेनाथ के आशीर्वाद से वो बच गये और आज समाज के उत्थान में काम कर रहें। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी के मार्गदर्शन में आज सभी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज सभी कार्यक्रम में संगठन के जिला महामंत्री प्रतिक अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी, नगर उपाध्यक्ष प्रिंस केशरी , विंध्यवासिनी उमर, महामंत्री शिवम् अग्रहरी,धर्मेंद्र गुप्ता आदि सैकड़ों संगठन के पदाधिकारी एवं वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*