मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
मिर्जापुर*के पीएसी वाहिनी में स्थापित पुलिस मॉडर्न स्कूल मिर्ज़ापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक /सेनानायक विकास कुमार वैद्य,वामा सारथी अध्यक्ष विभा वैद्य गरिमामयी उपस्थिति में *26वा वार्षिक उत्सव (ANNUAL DAY CELEBRATION)* बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव का थीम (EMPOWER -ENTHUSE-EXCEL) *DHAरोHAR* था जिसमे पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही मनोरम ढंग से अनेकों प्रकार का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में बाहर से आये बच्चों के परिजनों,वाहिनी में आवासित परिवारीजन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उपरोक्त कार्यक्रम का आनन्द लिया गया ।अन्त में सेनानायक विकास कुमार वैद्य द्वारा प्रतिभाग करने वाले बच्चो को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में कमाण्डेन्ट होमगार्ड बी0के0सिंह,शिविरपाल कल्पनाथ राम,सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह,पुलिस मॉडर्न प्रधानाचार्या स्वेता जायसवाल एवं वाहिनी के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मथुरा 11 मार्च 2025*बरसाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार*