मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर।
अस्पताल तिराहे से वासलीगंज चौराहे तक डीएम के निर्देश पर चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के साथ एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला और नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर ने नगर की सड़को पर आवागमन को देखते हुए पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहले अनाउंसमेंट कराया। उसके बाद जेसीबी का उपयोग कर अतिक्रमण हटवाया, पटरियों पर टीन सेट लगाकर कब्जा करने वाले व्यापारियों को दी गई चेतावनी हटाया गया, कुछ दुकानदारों का जुर्माना रसीद भी काटा गया, और चेतावानी दी गई कि यदि पुनः अतिक्रमण किया तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलेगा, नगर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते जाम लगने की वजह से जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान। इसी के साथ सड़को के चौड़ीकरण के लिए नापी भी की जा रही है और जगह जगह निशान भी लगाया गया। एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने यह भी कहा कि अभी यह अभियान अस्थाई निर्माण पर चल रहा है और आगे यह अभियान स्थाई निर्माण पर भी चलाया जाएगा।
More Stories
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 11 दिसंबर 24*नेशनल टीम एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज का मूल्यांकन।