May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर11जून2024*नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी का जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन*

मिर्जापुर11जून2024*नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी का जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन*

मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर11जून2024*नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी का जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन*

*सुप्रीम कोर्ट के जजों की टीम द्वारा जांच की मांग*

11 जून 2024 मिर्जापुर, आज नीट परीक्षा के परिणाम में भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन में मिर्जापुर जनपद में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मिर्जापुर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच एवं इसके परिणाम में हुई धांधली की सुप्रीम कोर्ट के जज के निगरानी में जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । एवं जोरदार नारेबाजी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सौंपते हुए तत्काल इस प्रकरण में परीक्षा के परिणामों की जांच के लिए कमेटी बनाकर दोषियों की विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने कहा कि नीट परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है उसका पेपर लीक हो जाना यह दर्शाता है कि सरकार की मनसा बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की नहीं है बल्कि रोज परीक्षाएं लीक हो रही है । और नौजवान बेरोजगारी की यातनाएं झेल रहा है । उन्होंने नीट परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से किया । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि केंद्र सरकार की ढुलमुल रवैया के कारण ही आज देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में एक नीट परीक्षा में परिणाम में व्यापक पैमाने में धांधली की गई है , और इसके परिणाम को घोषित करने में भी परीक्षा एजेंसियों ने जानबूझकर जल्दी किया परीक्षा परिणाम 14 जून को जारी होना था । लेकिन लोकसभा परिणाम के दिन 4 जून को ही परिणाम घोषित करना प्रश्न जरूर उठता है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में एक ही अंक 67 बच्चों का होना तथा सभी बच्चों का 720 अंक पाना एवं एक ही कोचिंग संस्थान से 720 अंक 6 बच्चों का आना यह कहीं ना कहीं बड़े भ्रष्टाचार की ओर इंगित करता है । उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग किया कि छात्रों और नौजवानों के भविष्य को देखते हुए नीट परीक्षा के परिणामों की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराया जाए। और बच्चों को बिना परेशान करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट प्रांत उपाध्यक्ष सुरेश सिंह नगर विधानसभा अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष सीमा खान यूथ विंग जिला अध्यक्ष सत्यम त्रिपाठी आनंद कुमार सिंह नगर अध्यक्ष मेहताब अली माता प्रसाद जायसवाल जयप्रकाश सेठ रमेश कुमार गुप्ता आशुतोष दुबे मनोज कुमार गौतम संतोष विश्वकर्मा राधेश्याम गौतम राकेश उपाध्याय मीरा देवी पटेल ओम प्रकाश दास चंदू गुप्ता जैनेंद्र पाठक मनीष सिंह संतोष सोनी रामबाबू यादव इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.