[11/10, 23:31] +91 94158 76351: भदोही जनपद के औराई मे पुजा पंडाल मे लगी आग मे एक मासूम व युवती सहित दो और की दुखद मृत्यु
मीरजापुर जनपद भदोही के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत औराई थाना के कुछ दुरी पर बीते दिनो पूजा पंडाल अग्निकांड मे मृतको की संख्या चौदह तक पहुंच गई एक मासूम व एक युवती शामिल है आज सोमवार को दुखद दो और मृत्यु हो गई जिसमे लगभग अट्टहारह वर्षीय -शिवांगी गौतम पुत्री उमेश कुमार निवासी -पुरुषोत्तमपुर औराई,बर्न 60%, की वाराणसी जनपद के बीएचयू मे -सर सुन्दर लाल अस्पताल मे दोपहर लगभग डेढ़ बजे व 14 वीं- एक वर्षीय नित्या पुत्री संजय,, राजापुर औराई, बर्न 50%, मृत्यु ट्रामा सेंटर BHU, मे हो गई
[11/10, 23:32] +91 94158 76351: एक दर्जन वारंटी गिरफ्तार
मीरजापुर जनपद की पुलिस द्वारा मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक दर्जन वारंटी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थाना कोतवाली क्षेत्रो से थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया आज मंगलवार को उप निरीक्षक जे0पी0शर्मा मय पुलिस बल द्वारा वारंटी प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र गुलाबचन्द्र निवासी सखौरा थाना कोतवाली शहर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज मंगलवार को उप निरीक्षक काशी सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी हरिश्चन्द्र पुत्र पुरूषोत्तम निवासी गड़ौली थाना कोतवाली देहात को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । मंगलवार को उप निरीक्षक अवधेश सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी लालता प्रसाद पुत्र हरिवंश निवासी गढ़वा थाना राजगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । मंगलवार को थानाध्यक्ष सन्तनगर कमल टावरी मय पुलिस बल द्वारा वारंटी चन्द्रिका कोल पुत्र जीतनारायण,व-रामजग पुत्र ललई निवासी गोड़र कला थाना सन्तनगर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । मंगलवार को उप निरीक्षक शिवजी सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारंटी विनोद पुत्र बालमणी निवासी कठार थाना व लालगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
आत्महत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
मीरजापुर कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार कोतवाली कटरा, पर बीते चार जनवरी को कोतवाली कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला मकड़ीखोह निवासी त्रिभुवन सिंह पुत्र राजाराम द्वारा नामजद आरोपी के विरुद्ध वादी के पुत्र राहुल को फर्जी दहेज व ब्लैकमेल करने, जिससे क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-03/2022 धारा 306 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज मंगलवार को उप निरीक्षक बुद्धिसागर यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर कोतवाली कटरा क्षेत्र से आरोपी सौरभ केसरवानी पुत्र बाबूचन्द्र निवासी चकमुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
चोरी के आरोप मे चौथा आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
मीरजापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अन्तर्जनपदीय चोर गैंग का चौथा आरोपी गिरफ्तार पुलिस के अनुसार 27.जुलाई को थाना विंध्याचल क्षेत्रांतर्गत महुआरी खुर्द निवासी राजाराम (ऑपरेटर उत्तर प्रदेश जल निगम विभाग) द्वारा थाना स्थानीय पर विजयपुर कामापुर पेयजल योजना में लगे पाइप लाइन को अज्ञात चोरो द्वारा काट ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना विंध्याचल पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध मु0अ0सं0-132/2022 धारा 379/411 भादवी पंजीकृत किया गया था । जिसमें बीते दिनांक 28.जुलाई को तीन नफर आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 30 बोरी जल निगम का लोहे का पाइप का टुकड़ा व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद कर जेल भेजा जा चुका है । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोर गैंग से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए थे उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मंजीत बिन्द पुत्र लल्ला बिन्द निवासी सतुहार थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायायल व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
हत्या के आरोप मे पति गिरफ्तार भेजा गया जेल
मीरजापुर हलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित मंगलवार को पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया पुलिस के थाना हलिया, पर बीते पांच माह पूर्व 17.मई को वादी अंकित पुत्र तौलन राम कोल निवासी बढ़ियारी कला थाना कोरांव जनपद प्रयागराज द्वारा लिखित तहरीर बावत की बहन को ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा हत्या कर देने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-70/2022 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम अजीत आदि दो नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई जिसपर पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त दहेज हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी हलिया को आरोपित की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाषचन्द्र यादव मय पुलिस बल द्वारा आरोपित अजीत(पति) पुत्र सूरजमन निवासी बंजारीकला थाना हलिया को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया ।
पुलिस द्वारा तेईस व्यक्तियो का चालान
मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में पुलिस द्वारा मंगलवार को तेईस व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिसमे कोतवाली शहर मे छःकोतवाली विन्ध्याचल मे छः थाना पड़री मे एक थाना अदलहाट मे एक थाना अहरौरा मे तीन थाना हलिया मे दो थाना लालगंज मे दो व थाना जिगना मे दो व्यक्तियो का चालान किया गया
हत्याकांड – नामजद चार और आरोपित गिरफ्तार भेजे गए जेल
मीरजापुर हत्या मे आरोपित चार और पुलिस के हत्थे चढ़े ज्ञात हो कि थाना चुनार ग्राम बरेवा में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी जिसमे पांच के खिलाफ नामजद अभियोग से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमे चार नफर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ज्ञात हो कि बीते सोमवार को कोतवाली चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरेवा व जमालपुर के बीच सड़क के किनारे शव मिला था, जिसके सम्बन्ध में वादी डब्लू आदिवासी पुत्र सीताराम आदिवासी निवासी रैपुरिया थाना चुनार द्वारा लिखित तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-295/22 धारा 147,302,201 भादवि बनाम मन्नू सोनकर आदि पांच नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद चार आरोपियो मे मन्नू, संजय, नरायन व रामू सोनकर को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक धर्मेन्द्र अपने अऩ्य दो साथियों के साथ मन्नू सोनकर के घर में चोरी के नीयत से प्रवेश कर रहा था तभी मन्नू सोनकर तथा उसके घर वालो को पता चल गया और घर वाले शोर मचा कर तीनो को दोड़ाये थे । धर्मेन्द्र पकड़ा गया तथा अन्य दो साथी मौके से भाग निकले थे । धमेन्द्र को मन्नू सोनकर व उसके घर वालों द्वारा मारपीट किया गया जिससे धर्मेन्द्र की मृत्यु हो गयी ।हुए गिरफ्तार आरोपियो लगभग बावन वर्षीय मन्नू सोनकर पुत्र स्व0 बेचन सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार जनपद मीरजापुर उम्र करीब 52 वर्ष लगभग पैंतीस वर्षीय.संजय सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर लगभग तीस वर्षीय नरायन उर्फ राजेश सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर व लगभग बीस वर्षीय रामू सोनकर पुत्र खन्नू सोनकर निवासी बरेवा थाना चुनार ।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक चुनार त्रिवेणी लाल सेन मय टीम का योगदान रहा
[11/10, 23:32] +91 94158 76351: जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में संचारी रोग एवं डेंगू सेे बचाव के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में आर0आर0टी0 टीम का किया गया गठन
चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियो के द्वारा ज्वर पीड़ितो को आवश्यकतानुसार दवा वितरण एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु किया जायेगा जागरूक
मीरजापुर सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में संचारी रोग एवं डेंगू के बचाव हेतु चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियो की तैनाती नगर क्षेत्र में आर0आर0टी0 टीम के रूप में की जाती हैं जो लारवारोधी कीटनाशक का छिड़काव, सोर्स रिडक्शन कार्य कार्य करें। डाॅ अनिल गुप्ता फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, हरिशंकर एस0एफ0डब्लू0, रितिक एफ डब्लू0,आवंटित वार्ड एक, दो, तीन, एवं चार राम प्रकाश सिंह एल0टी0, राजकुमार एस0एफ0डब्लू0, अजय कुमार सिंह एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड पाॅच, छः, सात एवं आठ, डाॅ विरेन्द्र कुमार एम0ओ0सी0एच0, सूरज प्रसाद एस0एफ0 डब्लू, झुलरी एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 13, 14, 15 एवं 16, सुशील तिवारी एल0टी0, कृष्ण चन्द्र एस0एफ0डब्लू0, प्रदीप कुमार एफ0डब्लू आवंटित वार्ड 09, 10, 11 एवं 12, डाॅक्टर राजकुमार सिंह एम0ओ0सी0एच0, कृपाशंकर एस0एफ0डब्लू0, बब्बन एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 17, 18 एवं 19, सुनील कुमार एल0टी0, लक्ष्मी शंकर एस0एफ0डब्लू0, दीनानाथ एफ0डब्लू आवंटित वार्ड 20, 21, 22 एवं 23, जटाशंकर वार्ड व्याय, वीरबल एस0एफ0डब्लू0, नित्यानन्द एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 24, 25, 26 एवं 27, अवधेश कुमार वार्ड व्याय, रमेश एस0एफ0 डब्लू0, श्याम नरायन एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 28, 29, 30 एवं 31 राकेश गुप्ता फार्मासिस्ट, लालजी एस0एफ0डब्लू, अमरेश प्रसाद एफ0डब्लू0 आवंटित वार्ड 32, 33, 34 एवं 35, नन्द कुमार यादव वार्ड व्याय, राम सकल एस0एफ0डब्लू0, आशीष एफ0डब्लू 36, 37 एवं 38 वार्डो में ज्वर पीड़ितो को आवश्यकतानुसार दवा वितरण एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु जन जागरूकता का कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछवां में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष की बुनियादी अनुदान हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न*
मीरजापुर, 11 अक्टूबर मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियां के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त एवं निर्दिष्ट अनुदान की प्रथम/द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त धनराशियों व अन्य उपलब्ध धनराशियों के सापेक्ष नगर पालिका परिषद चुनार व अहरौरा तथा नगर पंचायत कछवाॅ द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्ययोजना के क्रम में निकायवार गठित तकनीकी/प्रशासनिक समिति की जांच आख्या पर विचार करते हुये वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेंन्द्र प्रसाद, मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता जल, गंगा प्रदूषण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनार, अहरौरा, नगर पंचायत कछवा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य प्रारम्भ होने तथा पूर्ण होने की तिथि के साथ ही साथ कार्य बीच में बन्द होने का कारण तथा जाँच समिति द्वारा दिये गये रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये। बैठक में यथा सड़क मरम्मत कार्य, जल निकासी हेतु नाली निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, वाटर कूलर, कूड़ा उठाने हेतु ट्रैक्टर/ट्राली की खरीद, नये हैण्डपम्पो की स्थापना एवं मरम्मत, मिनी टयूबबेल की स्थापना, ओवर हेड टैंक मरम्मत, मिनी ट्रैक्टर, हाइड्रोलिक ट्रैक्टर ट्राली आदि से सम्बन्धित प्रस्तुत कार्यो की कार्ययोजना विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाये या स्पेयर्स पार्ट क्रय किये जाये उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायें। गुणवत्ता खराब पाये जाने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन योजना अभियान ‘‘हमारी योजना हमारा विकास’’ की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 11 अक्टूबर मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन योजना अभियान ‘‘हमारी योजना हमारा विकास’’ बीते दिनांक 02 अक्टूबर,से आगामी 31 जनवरी, 2023 तक ग्राम पंचायत विकास योजना की जनपद स्तर पर जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। इस अभियान के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठकों का अनिवार्य रूप से आयोजन किया जाना, ग्राम सभा की बैठक में गत वर्ष मिशन अन्त्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण, वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण दिया जाना। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि गत वर्ष की भांति भी इस वर्ष ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करते समय ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी की उपस्थिति बीते दिनांक 02 अक्टूबर से आगामी 31 जनवरी 2023 के मध्य होने वाली ग्राम सभा की बैठकों में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया किया जाए जिसमें आवश्यकता एवं समस्याओं का उचित आकलन किया जा सके। जिला पंचायत राज अधिकारी, द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि अंतिम रूप से अनुमोदित ग्राम पंचायतों की कार्य योजना को दिनांक 31 जनवरी, 2023, क्षेत्र पंचायतों की कार्य योजना पर विचार-विमर्श उपरांत क्षेत्र पंचायत योजना समिति से अनुमोदित कार्य योजना को जनवरी, 2023 तक एवं जिला पंचायत विकास योजना की कार्ययोजना को मार्च 2023, तक ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, श्रीलक्ष्मी वीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह सिसौदिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकरी राजेश सोनकर,जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।
डेंगू रोगो से बचाव एवं रोकथाम हेतु नगर के विभिन्न क्षेत्रो में कराया जा रहा है फागिंग व एन्टी लारवा का छिड़काव
मीरजापुर 11 अक्टूबर मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्री अंगद गुप्ता के मार्ग निर्देशन में डेंगू रोगो से बचाव एवं रोकथाम हेतु नगर के डडंगहर नंबर 6, संगमोहाल वार्ड नंबर 10, पुरानी दशमी वार्ड नंबर 17, नंबर वार्ड नंबर 18, गणेश गंज वार्ड नंबर 22, बथूआ वार्ड नंबर 29, मकरी खोह नंबर 31, बरौधा वार्ड नंबर 14, स्टेशन वार्ड नंबर 15, घंटाघर वार्ड नंबर 27, बसनी बाजार वार्ड नंबर 30, संकटमोचन वार्ड नंबर 33, भटवा की पोखरी वार्ड नंबर 34, कोतवाली वार्ड 35, त्रिमुहानी वार्ड नंबर 37, रुखड़घाट वार्ड नंबर 8, शिवाला महांथ वार्ड नंबर 9, चंद्र दीपा वार्ड नंबर 11, दक्षिणी सबरी वार्ड नंबर 12, उत्तरी सबरी वार्ड नंबर 20, बागकुंजन गिरी वार्ड नंबर 21, चेतगंज वार्ड नंबर 23, बाजीराव कटरा वार्ड नंबर 25, महुआरिया वार्ड नंबर 02, फतहा वार्ड नंबर 3, रमई पट्टी वार्ड नंबर 4, तरकापुर वार्ड नंबर 7, गोसाई तालाब वार्ड नंबर 16, शुक्लहा वार्ड नंबर 19, घूरहुपट्टी वार्ड नंबर 26, शिवपुर वार्ड नंबर 01, विंध्याचल वार्ड नंबर 13, बसही वार्ड, 28 में एन्टी का लारवा का छिड़काव एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के के निर्देशन में 10 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम टड़वा, जिलाधिकारी आवास, जज कालोनी, विन्ध्याचल रोड पथरहिया में फागिंग भी कराया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर 11 अक्टूबर मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में उद्यमियो के द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बैठक में गत माह की बैठक की कार्यवाही का विवरण सम्बन्धित अधिकारीगण, सदस्यो के अनुपालन आख्या प्रेषित किया गया जिस पर कोई आपत्ति प्राप्त नही हुई। नवीन औद्योगिक स्थान पथरहिया निर्माण में अवगत कराया गया कि भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट उप जिलाधिकारी मड़िहान को प्रेषित कर अनुरोध किया गया है कि अपने जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करे जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया। औद्योगिक स्थान में रोलिंग बेलन मशीन जाब वर्क को प्रदूषण व अन्य विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रो से अन्य स्थलो पर शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गयी। गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड मरम्मत कराने एवं अतिक्रमण हटाने के बारे बताया गया कि धनराशि प्राप्त नही हुयी है जिस पर जिलाधिकारी ने स्टीमेंट बनाकर भेजने का निर्देश दिया। मेसर्स शिवा डाईग की चर्चा में बताया गया कि भूमि का निरीक्षण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उद्यम एवं प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर को अलग रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया। उ0प्र0 लोक जन चेतना विकास समिति पथरौर चुनार की जाॅच में उद्यमियो के द्वारा अवगत कराया गया कि आस पास के कुछ लोगो के द्वारा पैसे की मांग किया जा रहा है पैस न देने पर परेशान किया जा रहा है जिस जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये उचित कार्यवाही की जायेें। उद्यमियो के द्वारा अवगत कराया गया कि रामनगर सिकरी में विद्युत कनेक्शन नही होने से समस्या हो रही है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमानुसार सर्वे करते हुये विद्युत कनेक्शन दिलायें। उद्यमियो द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के द्वारा साफ सफाई नही कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया गया। निवेश मित्र एकल मेज व्यवस्था में कुल प्राप्त 1355 प्रकरणो में 1286 की स्वीकृति निरस्त एवं 27 जाॅच हेतु लम्बित बताया गया। जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति के सदस्यो के द्वारा अवगत कराया गया कि आर्थिक रूप से कमजोर उद्यमी उद्योग लगाना चाहते है उन्हें बैंको से समय ऋण उपलब्ध नही हो पा रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि अगली बैठक में लीड बैंक प्रबन्धक व बैंको के प्रबन्धको को बुलाकर प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार कराया जायेगा। बैठक में उपायुक्त वाणिज्य कर अनिल कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग भीष्म सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित जनपद के उद्यमी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति
विद्यालय, मड़िहान, एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, देवरीकलां, मड़िहान, में ‘बेटियां बने
कौशल’ विषय पर आयोजित किया गया विभिन्न कार्यक्रम
मीरजापुर 11अक्टूबर मंगलवार जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मड़िहान, एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, देवरीकलां, मड़िहान, में ‘बेटियां बने कौशल’ विषय पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मड़िहान, में कबड्डी व खो-खो खेल, भाषण प्रतियोगिता, बालिकाओं से संबंधित कानूनी पर जागरूकता कार्यक्रम, वन स्टाप सेन्टर की कार्य प्रणाली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी, बाल विवाह विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो यथा 1090, 181, 1098, 112 आदि की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीचा, महिला कल्याण विभाग से पूजा मौर्या, नगीना सिंह, सीता सिंह, दिव्या जायसवाल, शालिनी देवी द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उपस्थित बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) व अन्य विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इसी क्रम में कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय देवरीकलां, मड़िहान, में भी महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा बालिकाओं के जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लिंग आधारित हिंसा पर जानकारी, बाल विवाह विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो यथा 1090, 181, 1098, 112 आदि की जानकारी दिया गया। कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाध्यापिका दीपा व महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के स्वाती, स्वेच्छा, अर्चना, दीपक प्रजापति व अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*