November 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर10सितम्बर24*दो साल से अन्डर ट्रांसफर थाना प्रभारी सीमा सिंह पर जिला प्रशासन इतना मेहरबान क्यों।

मिर्जापुर10सितम्बर24*दो साल से अन्डर ट्रांसफर थाना प्रभारी सीमा सिंह पर जिला प्रशासन इतना मेहरबान क्यों।

मिर्जापुर10सितम्बर24*दो साल से अन्डर ट्रांसफर थाना प्रभारी सीमा सिंह पर जिला प्रशासन इतना मेहरबान क्यों।

मिर्जापुर से बसंतकुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मुख्यमंत्री महोदय जीआपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा कि यह जनपद मिर्जापुर के थाना चील्ह की प्रभारी सिमा सिंह (PNO, NO-052031638) यह दो साल से अण्डर ट्रान्सफर है जिला प्रशासन इनके ऊपर इतना मेहरबान क्यो है कि अभी तक यह अपने ट्रांसफर जिला भदोही नही गयी इनके द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली की सिमा सिंह ने सारी सीमा पार कर दिया है जिस दिन देश की जनता आजादी का जश्न मना रही थी उस दिन इनके थाना के ठीक बगल में पूरा दिन देशी सराब की दुकान खुली रही लोग इनसे जब शिकायत किये तो यह बोली कि सरकारी ठीका है, चले जाओ मुख्यमंत्री के यहाँ शिकायत करो हमे अधिकार नही है इस बात को हम स्वयं जब कहे तो हम से बोली कि तुम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी हो तुम खुद इस बात को माननीय मुख्यमंत्री जी से शिकायत करो इनके कार्यकाल में सरकारी सराब दुकान सुबह 7 बजे खुलती है रात को 11 बजे के बाद बन्द होती है जब कि शासन से निर्देश है सुबह 10 बजे के बाद दुकान खुलेगी और रात को 10 बजे के अन्दर हर हाल में बन्द होगी। चील्ह चौराहा पर खुलेआम यह ट्रको से वसूली कराती है खुलेआम क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री करा रही है जब भी इनसे शिकायत किया जाता है तो यह बोलती है ज्यादा नेता गिरी करोगे सीखा दूंगी। दि०- 24.08.2024 को रामकृष्ण यादव के लड़की का रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी को डायल 112 द्वारा पकड़ी गयी। थाना चील्ह में सुपुर्दगी दी गयी और दि०- 27.08.2024 को थाना प्रभारी द्वारा पैसा लेकर गाड़ी को बिना एफ०आई०आर० किए छोड़ दिया। जिस लड़की का रोड एक्सीडेंट हुआ था वह भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव की भतीजी थी, जब कमलेश यादव जी पूछे कि महोदया गाड़ी क्यों छोड़ दी और एफ०आई०आर० दर्ज क्यों नहीं हुई? थाना प्रभारी बोंली कि मेरी मर्जी जब भी इनके पास पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता जाता है तो उसे बेइज्जत करके भगा देती है।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि चील्ह थाना प्रभारी सिमा सिंह को जनपद मिर्जापुर से दो वर्ष पूर्व जहां के लिए स्थानांतरण हुआ हैं, वहां के लिए रवाना करने की कृपा करें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.