मिर्जापुर से कमला कान्त पांडेय की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर:10दिसम्बर24*अवैध वी-मार्ट को लेकर जिला अधिकारी को पुनः पत्रक सौंपा गया*
अवैध रूप से चल रहे वी मार्ट को लेकर जिलाधिकारी महोदय को एक रिमाइंडर पत्र दिया गया। आपको बता दें नगर के तेलियागंज इलाके में अवैध रूप से वी मार्ट चल रहा है जिसके ध्वस्तीकरण का आदेश लगभग एक वर्ष पूर्व दिया जा चुका है, मगर अभी तक इस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद एक पत्रक पुलिस अधीक्षक को भी दिया जिसमें आशीष गुप्ता ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्हें तरह-तरह की धमकियां दी जा रही हैं जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है आगे आशीष गुप्ता ने कहा कि क्या सरकार सिर्फ गरीबों की झोपड़ी हटाने के लिए है या इन जैसे माफियाओं पर भी कार्रवाई होगी।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार