मिर्जापुर10अगस्त2021*नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी
नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले जिला युवा अधिकारी श्री प्रतीक साहू के निर्देश पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका जमालपुर संजू गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत फत्तेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी जिसके मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर सिंह पटेल ग्राम प्रधान फत्तेपुर रहे ।।इस मौके पर ढेरों प्रतिभागी पेंटिंग प्रतियोगिया में प्रतिभाग हेतु उपस्थित हुए ।।
*राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका जमालपुर*
*संजू गुप्ता*
*ब्लॉक -जमालपुर*
More Stories
वाराणसी28मई25* कोरोना के नए वैरियंट NB 1.8.1 की दस्तक, बीएचयू में मिले दो पॉजिटिव केस
दिल्ली28मई25* नौकरी में नहीं चलेगी नवाबी, बर्खास्त होते ही पेंशन से धोना पड़ेगा हाथ; सरकार का बड़ा फैसला….
नई दिल्ली28मई25*10 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI ने जारी की नई!