मिर्जापुर10अगस्त2021*नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी
नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले जिला युवा अधिकारी श्री प्रतीक साहू के निर्देश पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका जमालपुर संजू गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत फत्तेपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गयी जिसके मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर सिंह पटेल ग्राम प्रधान फत्तेपुर रहे ।।इस मौके पर ढेरों प्रतिभागी पेंटिंग प्रतियोगिया में प्रतिभाग हेतु उपस्थित हुए ।।
*राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका जमालपुर*
*संजू गुप्ता*
*ब्लॉक -जमालपुर*
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*