August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08नवम्बर23*चेतगंज और बागकुंजल गिरी में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।

मिर्जापुर08नवम्बर23*चेतगंज और बागकुंजल गिरी में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

 

मिर्जापुर08नवम्बर23*चेतगंज और बागकुंजल गिरी में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।

 

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बुधवार की सुबह चेतगंज और बागकुंजल गिरी में एंटीलार्वा का छिड़काव किया।बता दे नपाध्यक्ष ने स्वयं पहले बड़ी मशीनों से मुख्य सड़को पर एंटीलार्वा का छिड़काव किया।उसके बाद वार्ड की तंग गलियों में हैंड स्प्रे के माध्यम से नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया।इस दौरान उन्होंने लोगो से घरों और अपने आस पास साफ पानी न इकट्ठा होने की अपील भी की।उन्होंने वार्ड निवासियों से कहा की डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते है,जिसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा।वर्तमान समय में नगर में तेजी से डेंगू और मच्छरजनीत बीमारियों का प्रभाव बढ़ रहा है।इसके प्रभाव को कम करने के लिए नगर के सभी वार्डो में सभासदों के सहयोग से हैंड स्प्रे और बड़ी मशीनों के माध्यम से लगातार एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।आज चेतगंज वार्ड में स्वयं एंटी लार्वा का छिड़काव कर लोगो को जागरूक किया गया है।इसके साथ ही सभी सफाई नायकों को डेंगू और मच्छर जनित मरीजों के घर पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।इस मौके पर कोषाध्यक्ष संजय यादव,सभासद रूपेश यादव,धीरज सोनकर,रतन बिंद,कैलाश गुप्ता,सफाई नायक मंगल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar