June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अलीगढ़08नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की कुछ प्रमुख खबरें

अलीगढ़08नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की कुछ प्रमुख खबरें

अलीगढ़08नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से अलीगढ़ की कुछ प्रमुख खबरें

🔏 *पाकिस्तान और चीन मिलकर विकसित कर रहे कोविड से ज्यादा घातक वायरस*
पाकिस्तान और चीन मिलकर कोरोना वायरस से भी ज्यादा घातक वायरस बना रहे हैं। दोनों ही देश रावलपिंडी की रिसर्च लैब में इस वायरस को विकसित करने पर काम कर रहे है। यह दावा न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में जियो पोलिटिक के हवाले से किया गया है। जिसमे कहा गया है कि वुहान इंस्टिट्यूट और डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन इस विशेष प्रोजेक्ट को अंजाम देने में लगे हुए हैं। डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन को पाकिस्तानी सेना द्वारा चलाया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान ने 2020 में किसी विशेष परियोजना को अंजाम दिए जाने की खबरों का खंडन किया था। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ऐसे रोगजनकों को विकसित करने पर काम कर रहा है जिसमे कोविड से भी अधिक नुकसान करने की क्षमता है।

 

🔏 *नगर निगम कूड़ा उठाएगी तो लोग क्यों जलाएंगे कूड़ा*
नगर निगम ने एनजीटी के आदेशों के तहत कूड़े में आग लगाने पर 5000 का जुर्माना लगाने के निर्देश जारी हुए हैं। इसकी शुरुआत भी नगर निगम ने सर्किट हाउस के सामने कृष्ण कुमार गौतम पर कूड़ा जलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है कि कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी आते नही है और कूड़े को जलाएं नहीं तो इससे बदबू आने लगती है जिससे आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है। अगर निगम कूड़ा उठाने का कार्य करे तो लोगों को उसे जलाने की क्या जरूरत होगी।

🔏 *दूरबीन से भी बाजार में नहीं दिख रहे 2 हजार के नोट, कहाँ गए ? : आगा यूनुस*
नोटबंदी की बरसी मनाते हुए कांग्रेस के नेता इंजीनियर आगा युनुस ने कहा कि नोटबंदी कर मोदी सरकार ने देश को बेरोजगारी महंगाई और भूखमरी की राह पर ला दिया। नोटबंदी ने आम गरीब मध्यमवर्गीय किसान महिलाओ और युवाओ व्यापारियो को ऐसी चोट दी जिसका दंश आज भी देश झेल रहा है। आगा युनुस ने कहा कि नोटबंदी जिन कारणो को बताकर की गई उस पर सरकार के पास दो शब्द नही है बोलने को। लोगो के खून पसीने की कमाई को कालाधन बताकर सरकार ने अपने पाले मे लाने के लिए षडयंत्र रचा। नए नोट दो हजार रुपए के लाखो करोड रूपए के जारी हुए और वो अब बाजार मे दूरबीन से नही दिख रहे कहा गए कौन कालेधन वाला ले गया पता नही। विदेशो से कालाधन लाने का प्रवचन कर सत्ता प्राप्ति करने वाली सरकार मे विदेशो मे कालाधन बेतहाशा बढ गया। अब देश को कंगाली रेलवे स्टेशन के आउटर पर पहुंचा दिया मोदी सरकार ने पर दो तीन उद्घोगपतियो के पास संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि के साथ बढ गई वो भी बैंको से हजारो लाखो करोड रूपए कर्ज लेकर। पीछे से सरकार कर्ज माफ कर देती है। आगा यूनुस ने कहा कि मोदी सरकार पूंजीवादी सरकार है और जनता पर आर्थिक अत्याचार चालू है।

🔏 *नगर निगम चुनाव में हर वार्ड में बड़े नेता ने अपने आदमी को टिकिट देने का कर रखा वायदा*
निकाय चुनाव में संभावित पार्षद प्रत्याशियों ने क्षेत्रों में अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। अपने-अपने स्तर से पार्टियों से टिकिट पाने के लिए भी जोर लगा रहे हैं। लेकिन समस्या नेताओं के अपने घनिष्ट बने हुए हैं। ऐसा सभी पार्टियों में हो रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा उजागर समाजवादी पार्टी में हो रहा है। यहाँ पर सभी बड़े नेताओं ने अपने करीबी को टिकिट देने के वायदा कर दिया है। किसी-किसी वार्ड में तो एक बड़े नेता ने 3 से 4 लोगों को टिकिट दिलाने का वायदा कर रखा है। अब समस्या यह है कि एक पार्टी एक वार्ड में एक ही प्रत्याशी उतार सकती है। लेकिन जब अन्य को टिकिट नहीं मिलने वह पार्षद पद के दावेदारों का गणित को बिगाड़ेगा ही साथ ही मेयर पद के प्रत्याशी के लिए भी मुश्किलें खड़ी करेगा। लेकिन यह सब आरक्षण की लिस्ट आने के बाद साफ हो जाएगा। बाकि की तस्वीर पार्टियों के टिकिट बंटवारे के बाद साफ हो जाएगी।

🔏 *धनीपुर वार्ड नंबर 36 के मोहल्लों में नहीं लगी हैं स्ट्रीट लाइट : ठा राकेश कुमार सिंह*
भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ठाकुर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव धनीपुर में वार्ड नंबर 36 के मोहल्ला विश्वनाथपुरम, मोहन नगर, ठाकुर बस्ती, डालचंद नगला में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई थी। इसके लिए एक पात्र भी नगर निगम को दिया गया था। लेकिन अधिकांश मोहल्ले स्ट्रीट लाइट से वंचित है। ठा राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। नगर निगम को तत्काल व्यवस्था कर स्ट्रीट लाइट लगानी चाहिए। मोहल्लों में अधिकांश गलियों में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात्रि के समय अंधेरा रहता है चोर उचक्के का डर रहता है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस संबंध में एक पत्र कमिश्नर और डीएम को दिया जाएगा और एक पत्र रिमाइंडर के तौर पर नगर निगम को दिया जाएगा।

🔏 *राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की प्रथम टीम टूर्नामेंट के लिए हुई रवाना*
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की टेनिस टीम नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रवाना हुई। टीम को रवाना करने से पूर्व कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय की प्रथम टीम है जो अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छी खेल भावना से खेलने एवं विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने, विश्व विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता प्राचार्य श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़, डॉ शहनवाज खान सचिव कीड़ा परिषद राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़, सहायक कुलसचिव कैलाश बिन, अजय यादव, पवन कुमार, हर्ष कुमार, देव शर्मा, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

🔏 *करणी सेना ने देव दीपावली पर टीकाराम मंदिर पर 1100 दीपक जलाकर मनाया दीपोत्सव*
करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने देव दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में तथा जिला पदाधिकारी राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में टीकाराम मंदिर सेंटर पॉइंट पर किया गया। जिसमें 1100 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने बताया के करणी सेना हमेशा से ही सनातन धर्म की परंपराओं का पालन करते हुए हिंदुत्व को एकजुट करने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर महिला शक्ति से जिलाध्यक्ष ममता सिंह, पूनम देवी, पूजा सेंगर, अपर्णा शर्मा, भारती गौतम, नीलम शर्मा, सुगंधी वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, पूजा सिंह, कविता जोहरी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, जगमोहन मालवीय, राजीव जैन, ओम कृष्ण पाठक, नितिन चौधरी, कौशल पंडित, प्रद्युम्न सेंगर, आशीष ठाकुर, ललित चौहान, गिरीश सिंह, हिमांशु जैन, दिनेश पंडित, राजेंद्र मॉर्गन, यशपाल सिंह, कौशल किशोर शर्मा, किशन स्वरूप पाराशर, रुपेंद्र पाल सिंह, लकी भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज, नृपेंद्र वार्ष्णेय, संदीप राघव, कृष्ण मुरारी जौहरी, डॉ राधारमण जोहरी, ठा उमेश सिंह, राहुल चौहान, हरिमोहन सिंह, गौरव गर्ग, विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में करनी सैनिक उपस्थित रहे।

🔏 *इंडो नेपाल प्रतियोगिता के लिए स्केटिंग क्लास के 10 खिलाडियों का हुआ चयन*
अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 10 खिलाड़ी का चयन नेपाल काठमांडू में इंडो नेपाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए हुआ है। अलीगढ़ स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा कि आपके कोच प्रदीप रावत की कढ़ी मेहनत से आज अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी प्रतियोगिता में मेडल लाकर अलीगढ़ व भारत का नाम रोशन कर रहे हैं ‌और आगे भी करेंगे। खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने से ही मेडल प्राप्त होते हैं। खिलाड़ी की एक दिन की मेहनत नहीं होती है। अध्यक्ष विवेक बंसल ने कोच प्रदीप रावत को हार्दिक बधाई दी। सचिव/ कोच प्रदीप रावत ने बताया इंडो नेपाल में भारत से 30 खिलाड़ी स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता नेपाल काठमांडू में 11 नवंबर से 14 नवंबर तक संपन्न होगी। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के चयनित खिलाड़ियों में प्रखर शुक्ला, कल्याणी शुक्ला, भव्य चौधरी, मयंक वर्मा, मोहित कुमार, भव्य सिंह, आदित्य भारद्वाज, अनिक गुप्ता, लकी सेंगर, लिपर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । भारत से इंडो नेपाल प्रतियोगिता की टीम प्रभारी नवीन ठाकुर गुड़गांव, उप प्रभारी पवन अग्रवाल शिमला से भारत की टीम को लेकर जा रहे हैं। खिलाड़ियों को सम्मानित करते समय रेखा चौधरी, पूजा कुमारी, आ्शका सक्सेना, शिल्पी भारद्वाज, वेवी सेंगर, वंशिका चौहान, जितेंद्र भारद्वाज, अंकित आदि उपस्थित रहे।

🔏 *राज्यमंत्री ने की डेंगू व संचारी रोगों की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा*
राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ द्वारा डेंगू और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी विभागों को एकजुट होकर आपस में समन्वय स्थापित कर डेंगू की रोकथाम का व्यापक प्रचार-प्रसार डेंगू पेशेंट को हर संभव राहत उपलब्ध कराने, फॉगिंग एंटी लारवा, डेंगू की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण को युदस्तर पर अगले 20 दिनों तक कराए जाने, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आशा बंधुओं का व्यापक सहयोग लेने के निर्देश दिए। बैठक में शहर विधायका मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त अमित आसेरी सहित नगर निगम स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

✒️ *उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 9 नवंबर से, अधिकारियों के तबादले पर लगी रोक*
उत्तर प्रदेश में एक जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही इसका संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान बुधवार 9 नवंबर से शुरू होगा। मैनपुरी लोकसभा, रामपुर व खतौली विधानसभा जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान नहीं चलाया जाएगा। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। इस दौरान पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों के तबादले नहीं किए जा सकेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि नौ नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा। नौ नवंबर से आठ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदान केंद्रों पर मतदाता पंजीकरण के लिए 12 नवंबर शनिवार, 20 नवंबर रविवार, 26 नवंबर शनिवार एवं चार दिसंबर रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26 दिसंबर को दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

✒️ *यूपी परिवहन निगम की अब साधारण बसों की भी हो सकेगी आनलाइन बुकिंग, लंबी दूरी की 2500 बसों को किया गया चिह्नित*
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों के बाद अब साधारण बसों की भी आनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलने जा रही है। परिवहन निगम ने लंबी दूरी की 2500 साधारण बसों को चिह्नित किया है। 15 नवंबर तक सभी डिपो की बसों में आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद घर बैठे यात्री साधारण बसों के लिए भी अपनी सीट बुक करा सकेंगे।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रबंधन ने साधारण बसों का डाटा जल्द फीड करने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने एसी बसों के साथ ही साधारण बसों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा है। डाटा फीड होने के बाद यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट onlineupsrtc.co.in पर जाकर सीट बुक कर सकेंगे।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के महाप्रबंधक आइटी यजुवेंद्र कुमार ने बताया कि 20 क्षेत्रों में से 13 ने अपनी बसों का डाटा फीड भी कर लिया है। बचे हुए क्षेत्रों को भी जल्द से जल्द डाटा फीड करने के लिए कहा गया है। सीट बुकिंग की सुविधा 15 नवंबर से सभी डिपो में शुरू करने की तैयारी है। इसके जरिए यात्री आसानी से साधारण बसों में भी एडवांस में सीट की बुकिंग करा सकेंगे।

✒️ *प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 के लिए दिया वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर का मंत्र, लोगो और वेबसाइट किया लांच*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारत की G20 अध्यक्षता के लोगो और वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि इस लोगो और थीम के जरिए हमने दुनिया को एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत की जी20 अध्यक्षता के ऐतिहासिक अवसर पर देशवासियों को बधाई देता हूं। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विश्व के प्रति भारत की करुणा का प्रतीक है।’ उन्होंने कहा कि जी-20 लोगो में कमल का प्रतीक आशा का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि भारत ने वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड के मंत्र के साथ विश्व में अक्षय ऊर्जा क्रांति का आह्वान किया है। भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के मंत्र के साथ वैश्विक स्वास्थ्य को मजबूत करने का अभियान शुरू किया है। मालूम हो कि जी-20 में भारत का मंत्र वन अर्थ, वन फैमली, वन फ्यूचर है।

✒️ *मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण में अलीगढ़ रेंज अव्वल*
अलीगढ़ मुख्यमंत्री/जनसुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में अलीगढ़ रेंज की पुलिस अव्वल रही है। शासन की ओर से जारी सूची में डीआईजी दीपक कुमार को अच्छे पर्यवेक्षण के लिए इसका श्रेय दिया गया है,रेंज पुलिस के प्रवक्ता संजीव त्यागी ने बताया कि सीएम कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में संचालित जनसुनवाई पोर्टल/सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का पुलिस उप महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ दीपक कुमार द्वारा त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराए जाने पर माह अक्टूबर 2022 में प्रदेश में अलीगढ परिक्षेत्र पुलिस की रैंक प्रथम रही है। साथ ही जिलेवार समीक्षा में जनपद एटा व कासगंज को संयुक्त रूप से प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। थाना वार हुई समीक्षा में रेंज के 15 थानों (जनपद अलीगढ के महिला थाना, मडराक, पालीमुकीमपुर, हरदुआगंज, इगलास, विजयगढ़, महुआखेड़ा व एटा के थाना निधौली कलां, अवागढ़, रिजोर एवं जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन, हसायन, सहपऊ तथा कासगंज के थाना सुन्नगढ़ी, पटियाली) को प्रथम रैंक प्राप्त हुई है।

✒️ *सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, भाजपा राज में चौतरफा लूटा जा रहा किसान*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में किसान चौतरफा लूटा जा रहा है। किसानों से झूठे वादे करने वाली भाजपा सरकार ने उन्हें सिर्फ धोखा दिया है। गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। सरकार को कानूनन बकाया के साथ ब्याज भी देना चाहिए पर भाजपा सरकार चुप्पी साधे है,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा के कारण किसानों के लिए खेती मुसीबत बनती जा रही है। किसान डीएपी खाद के लिए तरस रहे हैं। खाद की कमी के चलते कालाबाजारी पनप रही है। डीएपी का स्टाक मुंह मांगे दामों पर वसूला जा रहा है। दुकानों पर 1350 रुपये कीमत वाली डीएपी बोरी 1650 रुपये में बेची जा रही है। खाद बिक्री केंद्रों पर कुछ दुकानदार तो खाद के साथ अन्य सामान जैसे लिक्विड स्प्रे भी किसानों को जबरन बेच रहे हैं।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एटा में सहकारी समितियों पर खाद की कमी से किसान परेशानी में भटक रहे हैं। निजी विक्रेता किसानों से एक बोरी पर 300 रुपये तक वसूली कर रहे हैं। प्रतापगढ़, हरदोई, कासगंज जैसे अनेक जिलों में किसान डीएपी के लिए भटक रहे हैं। ऐसी जनविरोधी भाजपा सरकार अब किसानों की ही नहीं बल्कि सभी प्रदेशवासियों के लिए मुसीबत बन गई है।

✒️ *शिवपाल सिंह यादव बोले- हमारी पार्टी यानी प्रसपा ही असली समाजवादी पार्टी*
सपा के संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से पार्टी खाली मैनपुरी में पांच दिसंबर को होने वाले लोकसभा के उप चुनाव की तैयारी में लगी है। समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी से पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा अभी बाकी है, इसी दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गोरखपुर में बड़ा बयान दे दिया है। इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को ही असली समाजवादी पार्टी बताया है। शिवपाल सिंह यादव के इस बयान के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। इटावा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने मैनपुरी और रामपुर में होने वाले उप चुनाव उतरने वाले प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया। माना जा रहा है कि पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव के नाम पर सहमति बनेगी।

✒️ *श्रीहरिकोटा से 12 से 16 नवंबर के बीच लांच होगा देश का पहला प्राइवेट राकेट, इतिहास होगा दर्ज*
भारत का पहला प्राइवेट राकेट लांच होने के लिए तैयार है। प्राइवेट राकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से 12-16 नवंबर के बीच छोड़ा जाएगा। स्पेस स्टार्टअप कंपनी स्काइरूट एयरोस्पेस ने मंगलवार को बताया कि विक्रम-एस नामक यह राकेट टेस्ट फ्लाइट के लिए तैयार हो चुका है, और इसे लांच करने के लिए इसरो ने स्काईरूट एयरोस्पेस को 12 नवंबर से 16 नवंबर का समय दिया है। बता दें कि स्काईरूट एयरोस्पेस के इस मिशन का नाम ‘मिशन प्रारंभ’ रखा गया है। स्काईरूट ने बताया कि यह राकेट तीन ग्राहक पेलोड ले जाएगा। इस राकेट का नाम मशहूर वैज्ञानिक डाक्टर विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। डाक्टर विक्रम साराभाई ने ही इसरो की स्थापना की थी।

✒️ *अब ब्लॉक नहीं होंगे कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट, कर्नाटक हाईकोर्ट ने पलटा विशेष अदालत का फैसला*
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और उसकी भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने वाले विशेष अदालत के एक आदेश को रद्द कर दिया। बेंगलुरु शहरी जिले की एक विशेष अदालत ने सोमवार को ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) और इसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के ‘हैंडल’ को सुनवाई की अगली तारीख तक ‘‘ब्लॉक’’ करने का निर्देश दिया था। हालांकि अब कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस फैसले को रद्द कर दिया है।

✒️ *मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद, श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह पर सुनवाई में हिंदू पक्ष ने रखीं दलीलें*
श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण को लेकर मनीष यादव द्वारा सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में दायर वाद में मंगलवार को सुनवाई हुई। अदालत में मनीष यादव की ओर से अधिवक्ता सरजीत व देवकीनंदन शर्मा ने अपना पक्ष रखा। मनीष यादव के अधिवक्ता ने सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट को बताया कि औरंगजेब ने मदिर को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया था। वादी पक्ष ने करीब डेढ़ घंटा अदालत में अपना पक्ष रखा। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। अधिवक्ता ने अदालत को अयोध्या मंदिर प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा द्वारा दिए गए निर्णय से अवगत कराया। अदालत को बताया गया है कि अगर कोई मंदिर तोड़कर मस्जिद बना लेता है, तो वह जगह उसकी नहीं हो जाती है। इस दौरान पक्षकार मनीष यादव के अधिवक्ता सरजीत, अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा अदालत में मौजूद रहे। अधिवक्ता देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि अभी उनकी ओर से अदालत में बहस जारी है।
ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव व अधिवक्ता तनवीर अहमद ने बताया कि अदालत में हमारी और से पूर्व में जो बहस की गई थी, वादी पक्ष ने उसका जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वादी पक्ष की ओर से अदालत के समक्ष कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 16 नवंबर की तिथि निर्धारित की है

✒️ *मेडिकल कॉलेज फीसः सुप्रीम कोर्ट ने कहा, शिक्षा लाभ कमाने का व्यवसाय नहीं, याचिकाकर्ताओं पर ठोका पांच लाख रुपये जुर्माना*
शिक्षा लाभ कमाने का व्यवसाय नहीं है और ट्यूशन फीस हमेशा कम होनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखते हुए ये बात कही। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में ट्यूशन फीस को 24 लाख रुपये प्रति वर्ष बढ़ा दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगा दी।न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाकर्ता नारायण मेडिकल कॉलेज और आंध्र प्रदेश पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए इसे छह सप्ताह की अवधि के भीतर अदालत की रजिस्ट्री में जमा करने का आदेश सुनाया। पीठ ने कहा कि फीस को बढ़ाकर 24 लाख रुपये प्रति वर्ष करना, यानी पहले तय की गई फीस से सात गुना अधिक करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। शिक्षा लाभ कमाने का व्यवसाय नहीं है। ट्यूशन फीस हमेशा सस्ती होनी चाहिए।

✒️ *अलीगढ़ गुरुद्वारा पंजाबी क्वाटर में मनाया गया गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव पर्व*
अलीगढ़ गुरुद्वारा पंजाबी क्वाटर में गुरुनानक देव का 533 वां प्रकाश उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। वीरेन्द्र सिंह ने बताया गुरुनानक जी का जन्म 1469 को ननकारणा में हुआ था। गुरुनानक ने कहा कि जिधर खुदा का घर नहीं हैं, मेरे पैर उधर घुमा दो काजी ने गुरुनानक के पैर जिधर घुमाए मक्का उसे उधर घूमता नजर आया। गुरुनानक जी हरीद्वार भी गए। जहां कुछ पंडित सुरज देवता को जल अर्पित कर रहे थे। गुरुनानक ने अपने खेतों को पानी देना शुरू कर दिया। तब पंडितो ने कहा कि आपके खेतों में पानी कैसे पहुचेगा। गुरूद्वारे में दीपमाला की गई। इस मौके पर जत्थेदार भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, गुरदर्शन सिंह, हरदीप सिंह जुनेजा, जलजीत सिंह, गुरवेन्द्र सिंह, गुरदीप सिंह, करनदीप सिंह, सिदक सिंह, तेजपाल सिंह, परवेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि रहे

✒️ *डेंगू बीमारी से मौत नहीं हुई, घबराने से प्लेटलेट्स डाउन हो रही है:अलीगढ़ सांसद*
अलीगढ़ में थाना टप्पल क्षेत्र के बाजौता गांव में तीन दिन में पांच लोगों की मौत के बाद सांसद अलीगढ़, सीएमओ नीरज त्यागी और एसडीएम के साथ सोमवार को इलाके में पहुँचे. इस दौरान डेंगू से हुई मौत को नकारते नजर आए. हालांकि डेंगू का लार्वा के सैंपल लिए गए . गांव में मौत हुई. लेकिन सीएमओ ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की. वही सांसद सतीश गौतम ने अन्य बीमारी से मौत की बात कहते हुए बताया कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स कम हो जाती है.अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम ने बताया कि इलाके में डॉक्टरों की टीम लगी है . बीमार को दवा दी जा रही है. घरों से सैम्पल लिया जा रहा है. बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य का लाभ सभी तक पहुचेगा. उन्होंने कहा कि डेंगू के नाम से आदमी घबराता है और प्लेटलेट्स डाउन होती है. सांसद ने कहा कि 100 प्रतिशत डेंगू से मौत नहीं है. अन्य बीमारी से मौत है।

✒️ *क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी में प्लाट के विवाद में चौकीदार को गोली मारने पर दो के खिलाफ मुकदमा*
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी में प्लाट के विवाद में चौकीदार को गोली मारने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं,चौकीदार की हालात चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है।बता दें कि विहार के समस्तीपुर निवासी राजू धौर्रा माफी स्थित अकील के प्लाट पर चौकीदारी करता है। प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि रविवार को दो बाइक सवार युवक प्लाट पर पहुचे और खुद को प्लाट मालिक बताते हुए राजू से निर्माण कार्य बंद कराने के लिए कह कर चले गए। सोमवार की रात फिर से दोनों युवक वहां पहुच गए। प्लाट पर निर्माण कार्य न रुकने पर राजू से गाली गलौज करते हुए गोली मार दी। गोली राजू के पैर में जा लगी थी। इस संबंध प्लाट मालिक अकील की तहरीर पर आरोपी नासिर और फरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

✒️ *जैन मुनि सरोवर नहीं सागर होते हैं, इनका विहार नियत है : आचार्य निर्भय सागर*
अलीगढ़ के खिरनी गेट स्थित दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास के चार माह व्यतीत करने के उपरांत जैन आचार्य और मुनि ने मंगलवार की सुबह अलीगढ़ से बुलंदशहर खुर्जा की ओर मंगल पद विहार किया। विदाई की बेला में गुरु भक्तों की आंखें नम रहीं। आचार्य ससंघ के साथ बैंड-बाजे के साथ जयकारा लगाते सैकड़ों गुरु भक्त भी साथ चले। इससे पूर्व आचार्य ने अपनी मंगल देशना और गुरु भक्तों को मंगल आशीष दिया।आचार्य ने कहा कि आप अनुभव करना कि यात्रा के लिए निकलो तो शारीरिक परेशानियां आ सकती है लेकिन मानसिक रूप से बहुत शांति मिलती है। इसलिए लोग यात्रा करते हैं। ऐसे ही विहार करेंगे तो श्रमणों का वात्सल्य बढ़ता है। यदि हम विहार न करते तो अलीगढ़ में चातुर्मास कैसे हो पाता ? विहार करेंगे तो दूसरी जगह भी चातुर्मास होंगे और सबको आनंद मिलेगा। धर्म की गंगा बहेगी, पानी नदी का बहता रहे तो सब जगह स्वच्छ पानी मिलता है। हर जगह की फसल हरी-भरी होती है।

✒️ *अलीगढ़ रोटरी क्लब के शिविर में 102 यूनिट रक्त दान*
अलीगढ़,रोटरी क्लब रोटरी क्लब रूद्र ने चार्टर डे पर श्री अक्रूर जी युवा संगठन एवं वार्ष्णेय पहल के सहयोग से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 102 यूनिट रक्तदान किया गया।शुभारंभ शहर विधायक मुक्ता राजा, रोटरी डिस्ट्रिक्ट के आईपीडीजी मुकेश सिंघल व सीएमएस ईश्वर देवी बत्रा ने फीताकाट कर किया। अध्यक्ष साकेत वार्ष्णेय ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ती है। व्यक्ति के रक्तदान करने से 3 व्यक्तियों को नवीन जीवन मिलता है। लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर श्री अक्रूर जी युवा संगठन अध्यक्ष ललित वार्ष्णेय, वार्ष्णेय पहल अध्यक्ष गौरव वार्ष्णेय, राजकुमार भारती, आदिल, जवाहर, विनीत कुमार, गौरव शर्मा, तपेश पंवार, मुकेश पंवार, प्रशांत शर्मा, अमन गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, हिमांशु वार्ष्णेय, अमित गुप्ता, ओमवीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

✒️ *अलीगढ़ देहली गेट के कार कबाड़ बाजार पर छापेमारी में सातवीं गिरफ्तारी*
अलीगढ़ देहली गेट के कार कबाड़ बाजार में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के बाद दर्ज सात आरोपियों पर मुकदमे में मंगलवार को आखिरी आरोपी की भी गिरफ्तार हो गई।एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि चार सितंबर 2022 को थाना देहली गेट क्षेत्र की एडीए कॉलोनी स्थित कबाड़ियों की दुकान/गोदाम पर छापेमारी कर कार इंजन व ब्लॉक की बरामदगी हुई थी, जिसमें सात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। छह की गिरफ्तारी पहले हो गई। अब सातवें आरोपी दानिश पुत्र अबरार निवासी एडीए कॉलोनी, शाहजमाल को जंगलगढी बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विनीत चौधरी, हेड कांस्टेबल शिव शंकर शामिल रहे।

✒️ *अलीगढ़ अल बरकात स्कूल प्रकरण में प्रबंध कमेटी भी जिम्मेदार, मुकदमा*
अलीगढ़ अलबरकात स्कूल के छठवीं के छात्र संग सहपाठियों द्वारा बेरहमी के मामले में पीड़ित पक्ष ने स्कूल के प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को अज्ञात सहपाठियों पर दर्ज किए मुकदमे में प्रबंध तंत्र का भी नाम बढ़ा दिया है।सीओ-3 श्वेताभ पांडेय ने बताया कि मो. अकरम खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी सुपर कालोनी, तुर्कमानगेट, कोतवाली द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके बेटे फरदीन खान कक्षा 6 सेक्शन ई में अलबरकात पब्लिक स्कूल, अनूपशहर रोड क्वार्सी में पढ़ता है। 27 अक्टूबर को फरदीन के साथ क्लास मॉनीटर व मॉनीटर के पुराने स्कूल के पढ़ने वाले साथियों ने बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसके सिर, कमर, गर्दन में गंभीर अंदरूनी चोटें आई हैं। आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक इस घटना के दौरान वहीं पर थे। मगर, वह मोबाइल पर बातों में मशकूल थे। बेटे ने किसी तरह मौके से दौड़कर खुद को बचाया और कक्षा में पहुंचा। वहां एक शिक्षक ने बच्चे का मुंह धुलवाकर घर भेज दिया और कहा ऐसा तो होता ही रहता है। तुम्हारे सीनियर छात्र हैं, किसी से कुछ मत कहना। आरोप है कि इस पूरी घटना की जानकारी मौखिक रूप से स्कूल प्रबंधक को दी। जिस पर कोई कार्रवाई उनके स्तर से नहीं की गई है। सीओ ने बताया कि परिवार वालों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिर बच्चा दिल्ली के एम्स में भर्ती है। तहरीर में लगाए आरोपों के तहत मुकदमे में प्रबंध तंत्र का नाम बढ़ाया गया है। जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *सासनी गेट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत*
जनपद बदायूं के बिल्सी निवासी 48 वर्षीय राजीव सोलंकी पुत्र मदन पाल सिंह सोलंकी सासनी गेट क्षेत्र भगवान नगर गली नंबर 11 निवासी बाबूलाल के मकान में किराए पर रहता था अकेला मैथ मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था रोजाना की तरह सोमवार की रात्रि कमरे में सो गया जिस की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलते ही मकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया कार्यवाहक थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अकेला किराए पर रहता था कई महीनों से रात को शराब का सेवन कर लिया जिससे वह सोता का सोता ही रह गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

✒️ *जिला अस्पताल में मरीज़ों के तीमारदारों ने मोबाइल चोरी करते दो चोर दबोचे किए पुलिस के हवाले*
थाना बन्नादेवी के क्षेत्र रसलगंज स्थित जिला अस्पताल मलखान सिंह में सोमवार की देर रात अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने चोरी करते हुए दो मोबाइल चोरों को रंगे हाथ दबोच कर इलाका पुलिस के हवाले कर दिया है पूरे मामले में जानकारी देते हुए मरीज के तीमारदार सुभाष ने बताया की जिला अस्पताल में कई दिनों से बीमारी के चलते उसका भाई भर्ती है जिसकी तीमारदारी में है वह महा मौजूद है रविवार की देर रात चोरों के द्वारा जिला अस्पताल से उसका मोबाइल चोरी कर लिया। भागते समय चोरों को उसके भाई ने देख लिया था उसी प्रकार की एक घटना सोमवार की देर रात भी घटी जहां चोरों ने तीमारदारों के मोबाइलों पर फिर से हाथ साफ करने का प्रयास किया जिसको तीमारदार ने देख लिया और शोर-शराबा कर उनको दबोच लिया जिसको देख चोरों ने काफी भागने का प्रयास किया जिसके चलते उनके द्वारा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ भी हाथापाई की गई तत्काल ही घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही बन्नादेवी इस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों चोरों को हिरासत में लेते हुए थाने भेज दिया वहीं पुलिस का कहना है तहरीर के आधार पर दोनों चोरों के खिलाफ मामले में कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *विजयगढ़ क्षेत्र में आमने सामने दो बाइकों की भिड़ंत में दो घायल*
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी विशकुमार भूरी सिंह अपने साथी पवन कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी बिमोती को साथ लेकर सासनी की ओर से अपने घर आया था जैसे ही वह कनकपुर के निकट पहुंचा ही था कि सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें विष्णु कुमार पवन कुमार दोनों घायल हो गए और खून से लथपथ हो गए घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया यहां से दोनों की हालत को देखते हुए मेडिकल कर दिया घटना की जानकारी घायल विशु के चाचा राकेश ने दी।

✒️ *ग्रह कलेश के चलते युवक ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास*
कोतवाली नगर क्षेत्र के तुर्कमान गेट निवासी रमन पुत्र दिनेश चंद से किसी बात को लेकर सोमवार की रात्रि 9:00 बजे पत्नी से विवाद हो गया था जिसके चलते पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया यहां से उसकी हालत को देखते हुए मेडिकल रेफर कर दिया पड़ोसी चाचा दुर्ग पाल उर्फ पप्पू ने घटना की जानकारी दी।

✒️ *शहर बिधायक ने लगाई चौपाल सुनी समस्याएं*
आलीगढ़ शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने शहर के बनिया पाड़ा में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी व कुछ समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी कराया ।बनिया पाड़ा के लोंगो ने शहर विधायक का आभार किया।विधायक चौपाल में अतुल राजाजी,संजय शर्मा,सुभाष सुभानु,गौरी आर्या आदि लोग मौजूद रहे।

✒️ *राज्य संचारी रोग नियंत्रण अधिकार द्वारा बाजोता गांव का अचौक निरीक्षण*
टप्पल क्षेत्र के गांव बाजोता में डा बी पी सिंह कल्याणी राज्य संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी द्वारा दौरा किया गया।गांव पहुंच कर लोगों को डेंगू मलेरिया जैसे रोगों से बचाव और उपाय बताए।संचारी रोग नियंत्रण अधिकारी ने शिक्षण संस्थानों से अपील की है। प्रार्थना से पूर्व बच्चों को पूरी बाजू के पेंट और शर्ट पहनने और मच्छरदानी के इस्तेमाल करने की सलाह दी। बाजोटा गांव में लग रहे स्वास्थ शिविर का निरीक्षण कर मरीजों से जानकारी की।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा ब्रजेश कुमार अभिषेक शर्मा ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक ने पवन चौधरी ग्राम प्रधान से लगातार गांव में फॉगिंग और साफ सफाई हेतु गांव के लोगो को जागरूक करने की सलाह दी उपस्थित लोगो में राजेश कुमार कन्हैया सिंह हवा सिंह गजेन्द्र सिंह सत्यदेव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

✒️ *धमकी देकर महिला के साथ डेढ़ वर्ष तक करता रहा दुष्कर्म*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गांव की महिला के अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर डेढ़ वर्ष तक अवैध संबंध बनाता रहा। महिला की ज्वैलरी व दाे लाख रुपये भी हड़प लिए। महिला के विरोध करने पर फोटो प्रसारित कर दिए। एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि गांव के ही रोहित पुत्र चंद्रपाल का उसके घर आना-जाना था। रोहित ने उसकी पत्नी के नहाते हुए अश्लील फोटो ले लिए। फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया।आरोप है कि महिला को धमकी देकर डेढ़ वर्ष तक अवैध संबंध बनाता रहा। उसने महिला से मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, कुंडल, झुमकी व दो लाख रुपये हड़प लिए। तंग आकर महिला ने युवक को एक दिन घर से भगा दिया तो उसने बदनाम करने के लिए महिला के अश्लील फोटो प्रसारित कर दिए। विगत 23 अक्टूबर को पीड़िता का पति आरोपित के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसके स्वजन ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में रोहित, चंद्रपाल, चंद्रवती, सोनू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

✒️ *दहेज की मांग पूरी न होने पर दे दिया तीन तलाक*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग करने के साथ ही गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता ने शौहर पर तीन तलाक बोलकर छत से धक्का देने व देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोपित आगरा के एतमाददौला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।एक महिला का कहना है कि उसकी शादी आगरा के एतमाददौला थाना क्षेत्र निवासी युवक के साथ नौ मई 2022 को हुई थी। शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए और दहेज में अतरिक्त दो लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता। देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शादी के एक माह बाद पति विगत 17 जुलाई को उसे मायके लेकर आया और छत पर जाकर मां-पिता से दहेज की मांग करने के लिए दवाब बनाने लगा। विरोध करने पर उसने छत से धक्का दे दिया और तीन तलाक देकर मायके में छोड़कर चला गया। मायके वालों ने ही उसका इलाज कराया। पीड़िता ने इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की थी। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि अजमत, आमीन, शकीला, शाहरुख, साहिबा के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.