October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08जून24*विंध्याचल मंदिर द्वार दिन में 3 घंटे के लिए रहेगा बन्द, प्रथम तल पर लगाए जा रहे स्तंभ*

मिर्जापुर08जून24*विंध्याचल मंदिर द्वार दिन में 3 घंटे के लिए रहेगा बन्द, प्रथम तल पर लगाए जा रहे स्तंभ*

मिर्जापुर08जून24*विंध्याचल मंदिर द्वार दिन में 3 घंटे के लिए रहेगा बन्द, प्रथम तल पर लगाए जा रहे स्तंभ*

मिर्जापुर।। गर्भगृह में कार्य शुरू होने से पहले जिला प्रशासन व श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक विंध्याचल में हुई। इस दौरान एडीएम शिव प्रताप शुक्ल और श्रीविंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी सहित कई लोग बैठक में मौजूद रहे। इसमें निर्णय लिया गया कि शाम तीन बजे से शाम छह बजे तक गर्भगृह में काम चलेगा।
लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र विंध्यवासिनी दरबार के गर्भगृह में शुक्रवार की दोपहर बाद तीन बजे से सोने व चांदी निर्मित मेहराब सहित स्तंभ लगाने का काम शुरू होगा। यह कार्य दोपहर बाद तीन से शाम छह बजे तक किया जाएगा। यह सिलसिला एक हफ्ते तक चलेगा।
इसके चलते एक नंबर गेट से दर्शन पूजन कार्य की प्रगति के दौरान प्रभावित रहेगा। दो तीन दिन बाद दूसरे गेट की तरफ कार्य शुरू होगा तो उसे भी निर्माण कार्य के दौरान बंद किया जाएगा।
मां विन्ध्यवासिनी के गर्भगृह में चार किलो सोना और 51 किलो चांदी लगने का काम का ट्रायल सात जून से शुरू हो गया था। मुम्बई के कारोबारी संजय सिंह जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के रहने वाले हैं।

Taza Khabar