October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर08जुलाई24*नगर में धूमधाम से श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई*

मिर्जापुर08जुलाई24*नगर में धूमधाम से श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर08जुलाई24*नगर में धूमधाम से श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा निकाली गई*

मिर्जापुर में आज श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा त्रिमुहानी पर आरती पूजन के उपरान्त नगर के विभिन्न मार्गो शहर कोतवाली,घंटाघर, खजांची चौराहा, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा, तुलसी चौक, गुरहट्टी बाजार होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। जगह जगह रथयात्रा के स्वागत में प्रसाद भी बाटा गया। प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से रथयात्रा में लगी रही।

Taza Khabar