July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार

मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार

मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार

 

 

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

 

 

 

मिर्ज़ापुर 07 जुलाई 2025* जीवन का आधार है और रक्तदान जीवनदान*

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के तहत 18 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया जीवंत संदेश

नगर के मिशन कम्पाउन्ड स्थित कृष्णा हास्पिटल एवं ब्लड बैंक के सभागार में रक्तदान गोष्ठी एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये आयोजन स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल के पुण्य स्मृति में जेएमजे-एक अपील के तहत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट एवं सवर्ण आर्मी के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता विंध्यवासिनी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी चिंतक एवं नागरिक संगठन के अरूण कुमार मिश्र, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह, ज्ञानंदा ला कालेज की डायरेक्टर डॉ शीला सिंह, प्रबोधिनी फाउंडेशन के विभूति कुमार मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार त्रिपाठी जी एवं अजय पाण्डेय सम्मिलित रहें।
कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने रक्तदान की महत्ता एवं उसके लिए बढ़ावा की अपील करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि इनके माध्यम से और भी लोग उत्प्रेरित होंगे। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार शुक्ल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अपने पिता जी की पुण्य स्मृति के रूप में रक्तदान शिविर जैसा पवित्र आयोजन करने का कार्य किया है वो और भी लोगों को अपने विशेष तिथियों पर रक्तदान जैसे कार्यक्रम करने को उत्प्रेरित करेगा। समाजवादी चिंतक एवं नागरिक संगठन के अरूण कुमार मिश्र एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने साथी स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल को याद करते हुए उनके कर्मठता की सराहना की और उनके स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए शिव कुमार शुक्ल सहित आयोजकों को धन्यवाद दिया।
ज्ञानंदा ला कालेज की डायरेक्टर डॉ शीला सिंह ने अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए रक्त की आवश्यकता से भलि भांति परिचित होने की बात करते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। प्रबोधिनी फाउंडेशन ट्रस्ट के विभूति कुमार मिश्र ने रक्तदान एवं रक्तदाताओं के महत्व को बताते हुए कहा कि वो रक्तदान के महत्व को लगातार समझते हैं और इसी कारण वो स्वयं इस कार्यक्रम से पिछले चार वर्षों से जुड़े हुए हैं। गोष्ठी को कृष्णा हास्पिटल के अधिष्ठाता डॉ सीबी जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार त्रिपाठी, अतुल मेहरोत्रा, शशिन यादव , अंश अनंत एवं आशुतोष दत्त पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
गोष्ठी के साथ ही चल रहे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 18 रक्तयोद्धाओं ने रक्तदान कर समाज को जीवंत संदेश दिया कि वो रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत न हो इसके लिए सदैव तैयार है। रक्तदान करने वालों में पंकज जायसवाल, आदित्य जायसवाल, देवेश शुक्ल, कृष्णकांत मिश्रा, रोहित सिंह, भानू प्रताप सिंह, आकाश केसरी, अंश कुमार, रोहित अग्रवाल, पवन पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, वैभव शुक्ला, कृष्ण कुमार गुप्ता, अतुल मेहरोत्रा, अजय कुमार दुबे, अनिल कुमार, शिव कुमार शुक्ल एवं डॉ शीला सिंह सम्मिलित रहे।
रक्तदान करने वाले सभी रक्तयोद्धाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह देकर उनके महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत ही रक्तदान को बढ़ावा देने एवं लोगों को रक्तदान करने के लिए उत्प्रेरित कर लगातार रक्तदान करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी, श्री साईं परिवार सेवा संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता एवं राबिन हुड आर्मी के अभिषेक साहू को मीरजापुर रक्तदान गौरव सम्मान-25 भी दिया गया।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों, रक्तयोद्धाओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार शुक्ल जो कि जेएमजे-एक अपील के भी संयोजक है और साथ ही विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि विगत चार वर्षों से वो अपने पिता के पुण्य स्मृति में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं और उन्हें खुशी है कि इस बार के कार्यक्रम में पिताजी के कुछ पुराने साथियों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। उन्होंने विंध्य फाण्डेशन ट्रस्ट, सवर्ण आर्मी के पदाधिकारियों, सदस्यों संग ही अपने साथ लगे सहयोगियों एवं मित्रों और रक्तदान करने वाले रक्तयोद्धाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सहयोग से ही हम अपने कार्यक्रम के चौथे वर्ष पहुंचे हैं और आशा है कि आगामी वर्षों में भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
कार्यक्रम में रिटायर्ड सुपरिटेंडेंट एक्साईज एवं सर्विस टैक्स आई डी तिवारी, श्री चंद कसेरा, पूर्व सभासद सुरेश चन्द्र, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ सुनील सिंह,अनिल अग्रवाल, सुनील द्विवेदी,सीए संतोष त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव,आकाश तिवारी, अक्षत गुप्ता, शशांक गुप्ता, शिवा हैहयवंशी, अनिल कुमार, विनय कुमार भी उपस्थित रहे।
संचालन विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यक्रम की अध्यक्षता विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने किया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.