मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आज तक
मिर्जापुर06अप्रैल24*विधायक ने हार्डवेयर की दुकान का किया उद्घाटन*
06 .4.24
मिर्जापुर। नगर स्थित पक्का पोखरा के पास पुलिस कालोनी के नजदीक आर्या हार्डवेयर एण्ड सेनीटरी वेयर्स की दुकान का उद्घाटन सायं सात बजे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन श्यामसुन्दर केसरी समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इसके साथ यह भी संज्ञान बात आयी है कि आचार संहिता के चलते चुनाव आयोग से यह स्पष्ट आदेश जारी किया गया है कि कोई भी मंत्री, विधायक, व नेता उद्घाटन करने का कार्य नही करेगा। यदि किसी के करने की बात संज्ञान में आती है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
दुकान के मालिक रोहित मौर्या ने बताया कि दुकान खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो हार्डवेयर का समान खरीदने के लिए शहर 6 से 7 किलोमीटर प्रतिदिन जा रहे है और उनका समय भी नाजायज लग रहा है इन तमाम कठिनाईयों का समाधान हो जायेगा । क्योकि हमारे यह सस्ते दाम अच्छी कम्पनी के सारे समान उपलब्ध है।

More Stories
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल
प्रयागराज २२ जनवरी २६**योगी आदित्यनाथ की सरकार का शंकराचार्य पर अगला वार।*