July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर05फरवरी24*ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे ग्रामीण।

मिर्जापुर05फरवरी24*ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे ग्रामीण।

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक

 

मिर्जापुर05फरवरी24*ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे ग्रामीण।

*ग्राम-बनको त० – मड़िहान, मीरजापुर के तैनात व ग्राम लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी सभा की जमीन को पैसा लेकर अवैध तरिके से अन्य लोगो को कब्जा दिलाने के विरुद्ध पहुंचे जिलाधिकारी के पास*

ग्राम-बनकी त०-मदिहान जनपद – मीरजापुर मे क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान द्वारा भावन0-189 रकबा 0.1010 हे वन 185 रकबा 0.1010 हे० दोनो अराजिमात क्रमशः खतौनी मे श्रेणी 6-4 वृक्षारोपण व श्रेणी 5-10 नवीनपर्ती के रूप में दर्ज है प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अन्य लोगों से रूपया लेकर फर्जी तरिके से कब्जा दिला रहें है। हम गांव वासियों द्वारा पूछने पर इनके द्वारा यह कहा जाता है कि बनली ग्रामसभा में जो भी सरकार सरकारी जमिने है मैं उनका मालिक हूं, हम लोग जिसको चाहेगे पैसा लेकर उसको कब्जा दिला देंगे तथा गली गुप्ता देकर हम ग्रामवासियों को भगा देंगें।
उक्त प्रकरण कि जाँच सक्षम
अधिकारियो से कराकर क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश किसी सक्षम अधिकारी को देने की कृपा करें, न्याय होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.