मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर05फरवरी24*ग्राम प्रधान व लेखपाल के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे ग्रामीण।
*ग्राम-बनको त० – मड़िहान, मीरजापुर के तैनात व ग्राम लेखपाल व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी सभा की जमीन को पैसा लेकर अवैध तरिके से अन्य लोगो को कब्जा दिलाने के विरुद्ध पहुंचे जिलाधिकारी के पास*
ग्राम-बनकी त०-मदिहान जनपद – मीरजापुर मे क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान द्वारा भावन0-189 रकबा 0.1010 हे वन 185 रकबा 0.1010 हे० दोनो अराजिमात क्रमशः खतौनी मे श्रेणी 6-4 वृक्षारोपण व श्रेणी 5-10 नवीनपर्ती के रूप में दर्ज है प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अन्य लोगों से रूपया लेकर फर्जी तरिके से कब्जा दिला रहें है। हम गांव वासियों द्वारा पूछने पर इनके द्वारा यह कहा जाता है कि बनली ग्रामसभा में जो भी सरकार सरकारी जमिने है मैं उनका मालिक हूं, हम लोग जिसको चाहेगे पैसा लेकर उसको कब्जा दिला देंगे तथा गली गुप्ता देकर हम ग्रामवासियों को भगा देंगें।
उक्त प्रकरण कि जाँच सक्षम
अधिकारियो से कराकर क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश किसी सक्षम अधिकारी को देने की कृपा करें, न्याय होगा।

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*