मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 8अक्टूबर 24 *‘‘सांकेतिक जिलाधिकारी’’ व ‘‘मुख्य विकास अधिकारी’’*
आज दिनांक 08.10.2024 को शासन के मंशानुरूप मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की उपस्थिति में ‘‘शक्ति संवाद कार्यक्रम’’ कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, स्पांसरशिप योजना के लाभार्थियों एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संग जिलाधिकारी द्वारा संवाद करते किया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्पांसरशिप, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड, जिसमें बच्चों के माता या पिता या दोनो की मृत्यु हो गई है, उन बच्चो से संवाद करते हुए उनके समक्ष आने वाली परेशानियों के बारे में जाना गया तथा बच्चो को योजनान्तर्गत मिलने वाली सहायता की धनराशि का सदुपयोग करते हुए शिक्षा को जारी रखने व बेहतर भविष्य को चुनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चो को उपहार स्वरूप में काॅफी मग दिया गया। साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी संवाद किया गया।
मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा जनपद की मेधावी 02 छात्रा/ बालिका क्रमशः लक्ष्मी रतन मौर्या-विद्यालय मुराहू सिंह इण्टर कालेज, मनउर मीरजापुर व शिवांशी द्विवेदी विद्यालय दीपनरायण बिन्द इण्टर कालेज, मुराजपुर, छानबे, मीरजापुर को एक दिन का ‘‘सांकेतिक जिलाधिकारी’’ व ‘‘मुख्य विकास अधिकारी’’ नियुक्त करते हुए बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। सांकेतिक जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारी द्वारा उसका निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपॅरेशन जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जी.डी. कृषि विभाग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अन्य अधिकारी व महिला कल्याण विभाग के कार्मिक पूजा मौर्या, पंकज शर्मा, विवेक द्विवेदी, बाबूलाल कन्नौजिया, राधिका सिंह, निधि जायसवाल, नगीना सिंह, दुर्गा प्रसाद मिश्रा व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।