July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 6नवम्बर 24 *मुस्कान लाने के लिए तत्पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व उसके छात्र*

मिर्जापुर: 6नवम्बर 24 *मुस्कान लाने के लिए तत्पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व उसके छात्र*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।

मिर्जापुर: 6नवम्बर 24 *मुस्कान लाने के लिए तत्पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व उसके छात्र*।

“कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है’.. गिफ्ट्स पाकर बच्चों की मुस्कान कुछ यही बयां कर रही थी ।

आज दिनांक 6/ 11 /24 को डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व शेयर एण्ड केयर संस्था के तत्वाधान से समाज के निर्धन व असहाय बच्चों के मुख पर दिवाली व छठ पर्व के त्योहार पर खुशी लाने का अथक प्रयास किया गया ।हमारा विद्यालय हमेशा की तरह समाज के वंचित वर्गों बच्चों की सहायता करने को तत्पर रहता है। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह जी ,विद्यालय की प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या व शिक्षकों तथा छात्रों के प्रयास से एक चैरिटी ड्राइव आयोजित किया जा रहा है, इसका एकमात्र उद्देश्य है समाज के उस तबके की मदद करना जो थोड़े कम भाग्यशाली हैं। ऐसे वर्ग के बच्चों
के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लाने के लिए तत्पर डैफोडिल्स व उसके छात्रों ने खिलौने ,मिठाइयां गर्म कपड़े ,कंबल ,कॉपी ,पेंसिल पेन ,चॉकलेट, फ्रूटी जैसी चीजों को जब दिया , तो इस तरह के समान को पाकर बच्चों व वृद्धों के चेहरे पर चमक आ गई थी, जो देखते ही बनती थी। विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल ,कैप्टन ,काउंसिल मेंबर्स ने अपने हाथों से बच्चों को सामान दिया, जिससे उन्हें समझ में आया कि ईश्वर ने जो उन्हें दिया है, उसे हमेशा समाज के निर्धन वर्ग व सुखों से वंचितों में सहायता कर उनका आशीर्वाद व स्नेह लेना चाहिए ।इस मौके पर उपस्थित विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अपराजिता सिंह जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य देश की आने वाली पीढियां में इस तरह के संस्कार के बीज स्थापित करना है ,जो निःस्वार्थ भाव से सामाजिक हित से जुड़े कार्यों को अंजाम देते रहे ।यह चैरिटी ड्राइव तीनों ही शाखों में आयोजित किया जाएगा इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों की मदद करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.