मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 5अप्रैल 25 *संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया*
जिला मिर्जापुर जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसी क्रम में सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने किया। और एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने सुनी जन समस्याएं कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर 11 का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार सदर तरुण कुमार सिंह ,नायब तहसीलदार सीपी सागर ,सुरेंद्र प्रताप सिंह ,ज्योति सिंह ,वीडियो 96 ,पहाड़ी , कोन सहित सभी एडीओ पंचायत , एसडीओ विद्युत, ईओ नगरपालिका, ईओ कछवा, लेखपाल तहसील कर्मी एवं फरियादी उपस्थित रहे।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*