मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 5अक्टूबर 25 *ओ0 पी0 सिंह (एस.पी. नक्सल) को आईपीएस बनाए जाने की खुशी में बधाई एवं अभिनंदन का कार्यक्रम*
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर के तत्वाधान में ओ0 पी0 सिंह (एस.पी. नक्सल) को आईपीएस बनाए जाने की खुशी में बधाई एवं अभिनंदन का कार्यक्रम गैलेक्सी पवेलियन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में ओ0 पी0 सिंह (एस.पी. नक्सल) मौजूद रहे साथ में संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी अनिल बर्नवाल, का0अध्यक्ष रजनीकांत राय, नगर अध्यक्ष कुमार सत्यम, युवा जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता, एवं स्वर्णकार व्यवसायी राजन जायसवाल तथा स्वर्णकार व्यापारी नेता मनोज बाजपेई उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में ओ0 पी0 सिंह (एसपी नक्सल) का व्यापारी समाज एवं संगठन की तरफ से अंग़ वस्त्रम, मोमेंटो देकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
सहज एवं सरल स्वभाव के (एसपी नक्सल) के स्वागत में संगठन एवं व्यापारी समाज ने किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी।
संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने ओ0 पी0 सिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए बताया कि आप लगभग ढाई साल से मिर्जापुर में (एडिशनल एसपी नक्सल) के पद पर तैनात होते हुए हर प्रकार के क्राइम को रोकने का काम किया जिले में गोकशी के हत्यारो को बड़ी संख्या में जेल भेजने का काम किया। आपके द्वारा व्यापारी समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति की भी हर संभव मदद करने का काम किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उक्त ओ0 पी0 सिंह ने कहा कि मिर्जापुर जिले में दो तीन बड़ी प्रमुख समस्याएं हैं जिनमे से एक प्रमुख समस्या गोकशी के हत्यारो को 90% जेल भेजने का काम किया।
ओ पी सिंह ने व्यापार संगठन एवं व्यापारी वर्ग को इस अपार बधाई एवं स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया एवं कहा कि मुझे अगली जिम्मेदारी कानून- व्यवस्था की मिली है इसमें किसी भी प्रकार की आम जनमानस को पूरा सहयोग करने की बात कही और कहा कि यह बधाई व्यापारी समाज के सहयोग का है
बधाई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, नगर महामंत्री सरफराज अहमद, शुभम गुप्ता (किराना व्यवसायी), अनूप गुप्ता, शशि जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल, अजय कुमार, आनंद कुमार केसरी, कमल चतुर्वेदी, शेख कादिर (कारपेट व्यवसाय) आनंद जी, नौशाद खान, सुधीर त्रिपाठी, मोहम्मद इरशाद खान, मिलापचंद, सुरेंद्र केसरवानी, मोहम्मद सईद, दिलशाद अहमद, फरीद कमर, कैलाश नाथ, खैरूद्दीन अहमद, रामकरण चौधरी, अभिषेक कुमार अग्रहरी, शहजाद हुसैन, गुलशन जायसवाल, भोलानाथ कसेरा, जीशान अहमद, सुनील कुमार जायसवाल, सूरज प्रसाद सेठ, मोहम्मद सलीम, रामकुमार जायसवाल, शिवेंद्र दुबे, अनिल कुमार जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, एवं रामकुमार गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।