December 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*

मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*

*विंध्याचल के हनुमान मंदिर बरतर तिराहा के पास पुलिस की गुंडागर्दी*

वृद्ध शिवकुमारी देवी के दुकान के सामने राह जबरदस्ती पुलिस कैंप लगा दिया गया था वर्दी के दम पर दमन करने का एक और प्रयास रहा कि उस वृद्ध महिला के दुकान से बिजली भी कैंप के लिए ले लिया गया था! शिवकुमारी देवी का एक हाथ भी टूटा है हाथ में प्लास्टर है लगा हुआ है बिलखती और रोती हुई वृद्ध महिला पुलिस के सामने थाना विंध्याचल के सामने फरियादी के रूप में रही लेकिन ठीक दुकान के सामने एक लंबा चौड़ा कैंप लगा दिया गया था! किसी तरीके से या मामला नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के पास पहुंचा आज मौके पर पहुंचकर विधायक जी ने अनुचित ढंग से स्थापित पुलिस कैंप को हटाने के लिए कहा लेकिन वर्दी के रूआब में शिष्टाचार भूल जाने वाली पुलिस विधायक जी के बातों को सुनने से कतरा रही थी हनुमान मंदिर तिराहा से नगर विधायक ने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया कि यह नाजायज काम मेरे क्षेत्र में नहीं होगा आप इसको फौरन हटाने को कहे अधिकारियों ने गंभीरता से बात को लिया और मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर को भेज कर तंबू कनाद से बना कैंप हटाया गया जबरदस्ती इस बात की है कि उस महिला के दुकान से कैंप में बिना पूछे बिजली भी ले ली गई थी! विंध्याचल कोतवाली का चक्कर वृद्ध महिला लगाती रही लेकिन उसके फरियाद को अनसुना कर दिया गया! आज नगर विधायक ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला जिसका हाथ भी टूटा है हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है उसे राहत दिलाने का काम किया/पुलिस के कारनामे से सरकार की फजीहत और बदनामी कराने की मनसा कौन रखता है??

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.