मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
*विंध्याचल के हनुमान मंदिर बरतर तिराहा के पास पुलिस की गुंडागर्दी*
वृद्ध शिवकुमारी देवी के दुकान के सामने राह जबरदस्ती पुलिस कैंप लगा दिया गया था वर्दी के दम पर दमन करने का एक और प्रयास रहा कि उस वृद्ध महिला के दुकान से बिजली भी कैंप के लिए ले लिया गया था! शिवकुमारी देवी का एक हाथ भी टूटा है हाथ में प्लास्टर है लगा हुआ है बिलखती और रोती हुई वृद्ध महिला पुलिस के सामने थाना विंध्याचल के सामने फरियादी के रूप में रही लेकिन ठीक दुकान के सामने एक लंबा चौड़ा कैंप लगा दिया गया था! किसी तरीके से या मामला नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के पास पहुंचा आज मौके पर पहुंचकर विधायक जी ने अनुचित ढंग से स्थापित पुलिस कैंप को हटाने के लिए कहा लेकिन वर्दी के रूआब में शिष्टाचार भूल जाने वाली पुलिस विधायक जी के बातों को सुनने से कतरा रही थी हनुमान मंदिर तिराहा से नगर विधायक ने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया कि यह नाजायज काम मेरे क्षेत्र में नहीं होगा आप इसको फौरन हटाने को कहे अधिकारियों ने गंभीरता से बात को लिया और मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर को भेज कर तंबू कनाद से बना कैंप हटाया गया जबरदस्ती इस बात की है कि उस महिला के दुकान से कैंप में बिना पूछे बिजली भी ले ली गई थी! विंध्याचल कोतवाली का चक्कर वृद्ध महिला लगाती रही लेकिन उसके फरियाद को अनसुना कर दिया गया! आज नगर विधायक ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला जिसका हाथ भी टूटा है हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है उसे राहत दिलाने का काम किया/पुलिस के कारनामे से सरकार की फजीहत और बदनामी कराने की मनसा कौन रखता है??
More Stories
अनूपपुर21दिसम्बर24*रक्षित केंद्र अनूपपुर में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का हुआ आयोजन*
मथुरा 21 दिसंबर 2024*पीसीएस परीक्षा केन्द्र निरीक्षण*
हरिद्वार21दिसम्बर24*पुलिस ने 5 ली० अवैध कच्ची और 96 पाऊच देशी शराब माल्टा के बरामद किए*