मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 30जून 25 *442 BLO को SDM Sadar ने दिया प्रशिक्षण*
आज तहसील सदर में मतदाता पुनरीक्षण 2025 को ध्यान में रखकर बी0एल0ओ0 /सुपरवाइजर को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण प्रदान किया गया | भारत निर्वाचन आयोग के guidelines के अनुसार सभी BLO Supervisors को आगामी विधानसभा मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु फार्म 6,7,8 के भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उप जिलाधिकारी सदर, गुलाब चन्द्र द्वारा बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं प्रभारी रजिस्टार कानूनगो निर्वाचन श्रीराम कैथवास एवं सुपरवाजर रामआसरे , बेनू यादव, आजाद आलम तथा अन्य बी0एल0ओ0 उपस्थित रहें |
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक