मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *बाढ़ की विभीषिका से लोगों में हाहाकार*
*नागरिकों का कहना है कि केवल फोटोबाजी हो रही सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं*
मिर्जापुर जिले में मां गंगा रौद्र रूप ले रही है और खतरनाक बिंदु को पार कर गंगा का जलस्तर 77.940 mts पर पहुंच चुका है, किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रशासन से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है, यहां के लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। गांव के नौजवान खुद ही अपना और गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं। गंगा किनारे बसे दर्जनों से अधिक गांवों में पानी घुस रहा है। सदर और चुनार तहसील के सबसे ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं । कहने को तो प्रशासन ने 37 बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि केवल सक्रिय किया गया है किसी की मदद नहीं हो रही है। आज सुबह से ही रही बारिश हो रही है और इसी तरह बारिश होती रही तो जलस्तर बढ़ने की संभावना ज्यादा हो सकती है।गंगा के रौद्र रूप से तटीय इलाकों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर सीओ सदर और उनकी टीम पहुंची तो ग्रामीण जनता आक्रोशित हो गई ।
More Stories
नई दिल्ली3अगस्त25*मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों का।
लखनऊ3अगस्त25*”यूपी में 30% तक महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन, पावर कॉर्पोरेशन ने दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा”
लखनऊ3अगस्त25*उन्नत किस्म के पौधों को सस्ते दामों पर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी।