July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 28मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन*

मिर्जापुर: 28मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 28मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन*

जनसेवक दिलीप सिंह गहरवार ने की पहल

विभिन्न सामाजिक संगठनों को एकजुट होने का किया आवाहन

मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद में अनेक राज्यों और क्षेत्र से कुकुरमुत्ता की तरह उग़कार आम जनता को पैसा बनाने धनवान बनने के बड़े-बड़े सपने दिखाकर उनके पैसों को लूटने तथा अपने खजाने भरने के बाद उनको ठेंगा दिखाकर अपने ऑफिस बंद कर भाग जाने तथा उनके सपनों को चूर-चूर कर देने का काम विभिन्न प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों ने किया है। जिनमें सहारा इंडिया , वियाल म्यूचुअल बेनिफिट निधि, पैट्रन मिनरल्स होम लिo, पल्स इंडिया, पशुधन रोजवेली, ग्रीन टच, टोगो रीटेल मार्किटिंग शामिल है। सहारा इंडिया ने तो अपना बहुत बड़ा लोगो दिखाकर जनता को लूटने का काम किया है । भारत देश के संपूर्ण क्षेत्र की जनता सहारा इंडिया में अपना अरबो खरबो रूपया लग चुकी है ,और जिसको लेकर काफी हो हंगामा हो चुका है । लेकिन आज तक जनता को पैसा नहीं मिला। जनता द्वारा सामूहिक रूप से विरोध करने पर सरकार द्वारा यह घोषणा की गई की ऑनलाइन अपनी रिक्वेस्ट दर्ज करने पर जिन्होंने सहारा में अपना पैसा लगाया है उन्हें उनका पैसा खाते में वापस होगा। उसके लिए भी बहुत जनता ने कड़ी मेहनत करके धूप बारिश में खड़े होकर ऑनलाइन कराया , पैसा दिया। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उनके खाते में उनका स्वयं का पैसा नहीं आ रहा है ,और अपने ही पैसे के लिए जनता त्राहि त्राहि कर रही है । और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । जनता की इस पीड़ा को लेकर मिर्जापुर जनपद के जनसेवक दिलीप सिंह गहरवार एवं अनेक सहयोगी संस्थाओं
संज्ञान में लिया गया ,और जिला मुख्यालय पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान दिलीप सिंह गहरवार ने
सरकार से मांग किया कि विभिन्न प्राइवेट कंपनियों द्वारा जनता का जो पैसा लूट गया है उन्हें उनका पैसा वापस दिलाए। विभिन्न प्राइवेट कंपनियां बैंकों द्वारा आम जनता का गाढ़ी कमाई मेहनत का रुपया लालच देकर अच्छे ब्याज का लालच देकर धोखे से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने जमा करवा लिया और अब जब जनता को वापस देने का मौका आया तो कहीं विदेश फरार हो रहे हैं कभी कंपनी को घाटा या कंपनी डूब गई ऐसा बोलकर उनके पैसों को हड़प कर लिया है। जन सेवक दिलीप सिंह गहरवार द्वारा आम जनता की उक्त पीड़ा को महसूस किया गया और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर यह मांग किया कि आम जनता का जो गाढ़ी कमाई का रुपया विभिन्न प्राइवेट बैंकों द्वारा लिया गया है उन्हें प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड एवं खाते से सत्यापन करके तत्काल उनके खाते में पैसा वापस करें। और इतने दिनों का ब्याज भी दे। उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दिया कि यदि उनके मेहनत का पैसा उन्हें वापस नहीं दिया गया तो समस्त जनता सड़क पर उतरेगी और सड़क से संसद तक का संघर्ष करेगी जिसके लिए जिला प्रशासन राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में प्रमोद कुमार एडवोकेट ,राजमणि दुबे ,हेमंत कुमार कुशवाहा, संदीप तिवारी राजपति सिंह ,लालचंद पाल मनसा लाल ,रितेश सोनकर योगेश शुक्ला ,राधेश्याम मौर्य, मनीष सिंह एडवोकेट ,महेंद्र कुमार यादव ,लालता प्रसाद मौर्य ,संतोष सोनी हीरामणि ,लालचंद, मकुंदी ,कमलेश कुमार, संजय कुमार सिंह ,सुमित कुमार सोनकर ,लोधी बिन्द वनमाली शर्मा ,अखिलेश कुमार
अवधेश कुमार गौड़ ,शिव आसरे, भगवान दास ,रामाश्रय प्रीतम सिंह ,रवि शंकर रेनू सिंह ,राम रक्षा, इंद्रजीत ,राजेंद्र श्याम सुंदर ,बृजेश कुमार राम सिंह ,विजय लाल, मंगल राम ,मुकेश जायसवाल, रामकुमार सिंह ,राजकुमार प्रजापति ,रतन लाल मौर्य, जितेंद्र कुमार मौर्य ,रामधनी मौर्य, हरिशंकर गौड़ ,जसवंत लाल, विजय कुमार विश्वकर्मा ,रवि शंकर मौर्य ,रमेश कुमार ओम कुमार ,विनोद सिंह ,जवाहरलाल मौर्य ,दिलीप कुमार, रामप्रसाद ,दिनेश मौर्य आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.