मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 28नवम्बर 24 *ध्वस्तीकरण आदेश का पालन क्यों नहीं*
*अवैध रूप से बने वी-मार्ट को गिराने का आदेश वि0वि0प्रा0 मिर्जापुर द्वारा दिनांक 04/09/2023 दिया गया था*
नगर के तेलियागंज में स्थित अवैध रूप से चल रहे वी-मार्ट को लेकर जमीन के मालिक ने जिला अधिकारी को पत्र दिया गया। मामला नगर के तेलियागंज स्थित अवैध रूप से बने वी मार्ट का है। इस अवैध निर्माण को लेकर इस प्लांट के मालिक बब्बू सिंह जिलाधिकारी को एक पत्रक दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी जमीन पर अवैध रूप से वी-मार्ट शॉपिंग मॉल बनाया गया है। इस अवैध रूप से बने वी-मार्ट को गिराने का आदेश वि0वि0प्रा0 मिर्जापुर द्वारा दिनांक 04/09/2023 दिया गया था परंतु एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के कारण उक्त आदेश का पालन अभी तक नहीं किया गया है और ना ही अवैध निर्माण को ध्वस्तु कराया गया है। बब्बू सिंह ने बताया कि विपक्षी सुशील कुमार एक दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा पैसे के दम पर सभी बड़े अधिकारी उसके दबाव में आकर चुप बैठे हैं बब्बू सिंह ने बताया कि इस बात की सारी जानकारी अध्यक्ष आयुक्त, उपाध्यक्ष जिलाधिकारी, सचिव नगर मजिस्ट्रेट को है। इसके बावजूद भी ध्वस्तीकरण अभी तक नहीं कराया गया। ध्वस्तीकरण आदेश होने के बावजूद भी उस स्थल के पीछे कानून को ताकपर रखकर खुलेआम बिना अनुमति व बिना नक्शा के अवैध निर्माण किया गया है। बब्बू सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर उनको खुलेआम धमकियां भी दी जा रही हैं
More Stories
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया
मिर्जापुर12जुलाई 25 *कैबिनेट मंत्री नन्दी गुप्ता का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस मनाया गया*