मिर्जापुर से राजू साहू की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*
मिर्जापुर*नगर के प्रतिष्ठित लायंस स्कूल में बच्चों के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल के टीचर मनोज झा ने कक्षा के दौरान हर्ष साहू नाम के छात्र को बेरहमी से पीटा। घटना के बाद बच्चे के अभिभावकों में भारी आक्रोश है। ये अध्यापक पूर्व में भी कई बच्चों को इसी तरह मारा है और माफी मांगकर बच गया था। बताते चले कि इस स्कूल में कई अध्यापक क्लब वालो की दया पर रक्खे गए हैं, और वहीं अध्यापक इस तरह के कृत्य करते हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कटरा थाने को भी घटना की सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू नहीं की गई थी। बच्चे के अभिभावकों ने उम्मीद जताई है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–