मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर : 24 सितम्बर 24 *टीबी मरीजों को पुनः पोषण पोटली एवं मच्छरदानी वितरित किया गया*
टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने संदर्भ में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों अंतर्गत ही जनपद मिर्जापुर के नरायनपुर विकास खंड सभागार कक्ष में मुकूल माधव संस्था के सहयोग से होप वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को क्षेत्र के पूर्व में लिए गए 51 टीबी मरीजों को पुनः पोषण पोटली एवं मच्छरदानी वितरित करने का सराहनीय कार्य किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुनार उप जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार वर्मा द्वारा अपने संबोधन में संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु यह पहल सराहनी एवं अनुकरणीय है।
उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्षेत्र के आए सभी मरीज को सुझाव दिया कि आप सभी नियमित दवा का बिना गैप किए सेवन करते रहें साथ ही अपने खान-पान पर विशेष ध्यान भी रखें जिससे कि आप शीघ्र पूर्व की भांति स्वस्थ हो सकें।
उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभागार कक्ष में टीबी हारेगा देश जीतेगा रुपी नारा लगवा कर रोग पर विजय प्राप्त करने का साहस और भरोसा पैदा किया।
वही पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार पटेल द्वारा मरीजों को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने का सुझाव दिया गया तथा कहा गया कि टीबी रोग से घबराने या निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बस आप अपने खान-पान एवं दवा इलाज, परहेज को सही रूप से करते रहें, जिससे कि आप जल्द स्वस्थ स्थिति में हो सकें।
कार्यक्रम के संचालक क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा लोगों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें सरकारी स्तर से वर्तमान में दी जा रही निःशुल्क विभिन्न सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया, सतीश यादव द्वारा लोगों से अपील की गई की आप सभी अपने आस पास किसी भी व्यक्ति को बताए गए उपरोक्त लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उसे तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच इलाज हेतु पहुंचाने में मदद करें, तथा संभव स्थिति में टीबी चैंपियन की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री के संकल्पित 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सुनहरे सपने को साकार करने में मददगार बनें।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग से सर्वेश कुमार, अखिलेश यादव, इफ्तिखार, मनभावन, शिवशंकर, के साथ-साथ ट्रस्ट के दिव्यांशु उपाध्याय, श्यामा कांत, संदीप, जितेन्द्र,शीपू आदि उपस्थित रहे
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें