मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 23 मार्च 25 *24 मार्च को मेरठ में विशाल बिजली महापंचायत*
मिर्जापुर*24 मार्च को मेरठ में विशाल बिजली महापंचायत : अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया*
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 24 मार्च को मेरठ में बिजली के निजीकरण के विरोध में विशाल बिजली महापंचायत का आयोजन निर्णय। आज 23 मार्च को अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर बिजली कर्मियों ने बिजली के निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष का संकल्प लिया।
शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर आज प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने सभा कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । बिजली कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि लाखों करोड़ रुपए की बिजली की परिसंपत्तियों को कौड़ियों के मोल निजी घरानों के हाथ नहीं जाने देंगे और तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में 24 मार्च को मेरठ में बिजली महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस बिजली महापंचायत में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले समस्त जनपदों के बिजली कर्मी अधिकतम संख्या में सम्मिलित होंगे। बिजली महापंचायत में उपभोक्ताओं और किसानों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। बिजली महापंचायत में बिजली के निजीकरण की चल रही अवैधानिक प्रक्रिया के विरोध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा और निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।
24 मार्च को प्रदेश के अन्य सभी जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
आज की विरोध सभा मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने इंजीनियर दीपक सिंह, अंशु कुमार पांडे, विनीत मिश्रा, सुमित कुमार यादव, दीप कुमार, राजेश कुमार गौतम, राम जन्म, पंकज कुमार, बृजेश कुमार, शंभू कुमार, विनय कुमार, राम सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे

More Stories
कानपुर देहात26अक्टूबर25*छठ पूजा के मद्देनजर एसपी ने पातालेश्वर मंदिर का भ्रमण कर घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया
मथुरा 26 अक्टूबर 25* 03 अभियुक्तगण को 04 चोरी की मोटरसाइकिल व 02 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।*
पटना26अक्टूबर25* चक्रवातीय तूफान मोथा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी, सावधानी बरतें*