August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*

मीरजापुर, अगस्त 2025: पवित्र सावन माह के आखिरी सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मीरजापुर शहर के विभिन्न गंगा घाटों से सोनभद्र जिले के घोरावल स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर शिवद्वार की ओर पैदल निकले शिवभक्त कांवरियों की सेवा में विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस सोशल क्लब ने अनुकरणीय पहल की। शनिवार को नगर के मुंहकुचवा में क्लब के तत्वावधान में कांवरियों पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें केला, बिस्कुट और पानी जैसे अल्पाहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल, वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष देव गिरि, और मीरजापुर के जिलाध्यक्ष रोहित गुरु त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान कांवरियों पर पुष्प वर्षा के साथ-साथ उनके भक्ति भाव और बाबा भोलेनाथ के प्रति उनकी श्रद्धा की सराहना की गई। यह बताया गया कि इस मार्ग से पैदल यात्रा कर शिवद्वार मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश भाई पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सावन माह में कांवरियों की सुविधा के लिए जिला और पुलिस प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों से प्रेरित होकर क्लब ने शासन-प्रशासन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करने के लिए यह सेवा कार्य आयोजित किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल कांवरियों को सहायता मिलेगी, बल्कि संगठन को भी बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

इस अवसर पर मंगलापति द्विवेदी, सुधीर सिंह राजपूत, गुफरान, बसन्त कुमार गुप्ता, सच्चिदानंद यादव, रविंद्र जायसवाल, सुभाष ओझा, सतीश सिंह, मनोज अग्रहरि, संजय गुप्ता, निर्मल दुबे, बृजेश गौड़ सहित संगठन के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यह आयोजन कांवरियों के प्रति श्रद्धा और सामाजिक सेवा के भाव को दर्शाता है, जो सावन माह की भक्ति और एकजुटता को और गहरा करता है।

Taza Khabar