November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*

मिर्जापुर। श्रावण मास में कावड़ियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समुचित व्यवस्थाएं चाहे वह पानी बिजली सड़क के गढ्ढ़े हो या चिकित्सा की व्यवस्था, वही नगर प्रशासन को भी यह निर्देश दिया कि कावड़ यात्रियों के मार्ग में उन्हें कोई दिक्कत ना हो साथ ही संबंधित विभाग जैसे विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग व नगर पालिका प्रशासन। भगवान शिव को जल चढ़ाने जाने वाले कावड़ियों के लिए विंध्य इंडियन पत्रकार सोशल क्लब द्वारा शनिवार को कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा व अल्पाहार की सेवा करते हुए कावड़ यात्रियों के मार्ग में पशुओं का एक झुंड 10 से 12 की संख्या में पूरे सड़क को जाम कर देते हैं और जब पत्रकारों द्वारा पशुपालन विभाग के आला अधिकारियों को फोन किया गया तो आला अधिकारी अपने से नीचे अधिकारी की जिम्मेदारी है कह कर पल्ला झाड़ लिया पुनः नगर पालिका ईओ को अवगत कराया तो ईओ ने कहां कि यह पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी है हम मीटिंग में है कर्मचारी भेज रहे हैं घंटो तक कावड़ मार्ग अस्त व्यस्त रहा फिर भी ईओ साहब ने कोई कर्मचारी नहीं भेजा, तब जाकर पशुपालन विभाग के कर्मचारी ने पशुओं के झुंड को हटाए। शासन का निर्देश हुआ है की सड़कों पर छूटा पशु ना दिखाई पड़े और यह दिखाई पड़ते हैं तो पशुपालक के खिलाफ चालान किया जाए या उन पशुओं को गौशाला में भेजा जाए इसकी जिम्मेदारी पशुपालन विभाग और नगर पालिका प्रशासन की है इसमें कोई कोताही ना बरती जाए।
शासन की निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए व शासन की छवि को धूमिल करने का कोई भी प्रयास यह लोग नहीं छोड़ रहे हैं इस प्रकरण पर शासन को गंभीर कदम उठाना चाहिए अन्यथा अधिकारी कर्मचारी शासन की छवि को धूमिल करते रहेंगे।