October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर 18 जुलाई 24*76 सबसेन्टर का होगा शीध्र संचालन* *जिले के विभिन्न विकास खण्डो में मिलेगा घर पर ही उपचार*

मिर्जापुर 18 जुलाई 24*76 सबसेन्टर का होगा शीध्र संचालन* *जिले के विभिन्न विकास खण्डो में मिलेगा घर पर ही उपचार*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर : 18 जुलाई 24

मिर्जापुर 18 जुलाई 24*76 सबसेन्टर का होगा शीध्र संचालन*
*जिले के विभिन्न विकास खण्डो में मिलेगा घर पर ही उपचार*

मिर्जापुर। प्रदेश व देश की सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य मुहैया कराने का तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले 76 सबसेन्टर का शीघ्र संचालन शुरू किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर छोटे लाल वर्मा ने एक बैठक के दौरान कही।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस समय जिले में 19 सामुदायिक स्वास्थ्य, 56 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा 326 सबसेन्टरों का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी का समय से उपचार किया जा रहा है आबादी के अनुसार पीछले वर्ष सरकार द्वारा 76 सबसेन्टरों के चालन का आदेश जारी कर दिया गया था लेकिन लोकसभा के चुनाव के बीच इस कार्य में विलम्ब हो गया है लेकिन अब सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से इस तथ्य की जानकारी दे दिया गया है और कहा गया है कि अपने – अपने क्षेत्रो में किराये के भवन को चिन्हित कर मुख्यालय को प्रेषित करें जिससे इन सेन्टरों का संचालन यथाशीध्र शुरू किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रो में उपचार मिल सके और दूसरे शहरों की ओर उपचार के लिए प्रस्थान न करना पड़े।