मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 14दिसम्बर 24 *निराश्रित व्यक्तियों की पहचान कर उनको रैन बसेरे में पहुंचाया*
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने अलाव स्थलों की जांच की और सड़क पर निराश्रित व्यक्तियों की पहचान कर उनको घंटाघर, रोड़वेज स्थित रेन बसेरों में पहुचाने हेतु लेखपाल अनिल शुक्ल,धीरज पाठक, संतोष सरोज आदि के साथ सड़क पर उतरे,पटेल चौक से रमईपट्टी तक फुटपाथ पर निराश्रित व्यक्तियों की पहचान कर रैन बसेरों में रखवाये जाने कार्यवाही की साथ ही साथ अलाव की चेकिंग और व्यवस्था भी की।
More Stories
कौशांबी30जुलाई25*मेडिकल कॉलेज एवं क्लीनिकल स्टैबलिशमेट एक्ट की डीएम ने की बैठक*
कौशांबी30जुलाई25*प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की सीडीओ ने की समीक्षा*
कौशांबी30जुलाई25*कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश*