August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 14अगस्त 25 *बाढ़ पीड़ित परिवार को हेल्थ एवं न्यूट्रिशन किट का वितरण*

मिर्जापुर: 14अगस्त 25 *बाढ़ पीड़ित परिवार को हेल्थ एवं न्यूट्रिशन किट का वितरण*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

मिर्जापुर: 14अगस्त 25 *बाढ़ पीड़ित परिवार को हेल्थ एवं न्यूट्रिशन किट का वितरण*

मिर्जापुर*आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था मिर्जापुर तथा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बाढ़ पीड़ित परिवार को हेल्थ एवं न्यूट्रिशन किट का वितरण किया गया

सीखड ब्लॉक के ग्राम पंचायत बटौवा में बाढ़ से प्रभावित 160 गर्भवती धात्री, किशोरी, विधवा, दिव्यांग तथा वृद्ध जनों को चिन्हित करके हेल्थ एवं न्यूट्रिशन सपोर्ट सामग्री रतन कुमार मिश्रा आस्था महिला एवं बाल विकास संस्था के द्वारा वितरण किया गया जिसमें डाबर च्यवनप्राश रियल फ्रूट पावर पिंक गवावा रिच इन विटामिन सी
रियल फ्रूट पावर मिक्सड फ्रूट विटामिन बूस्ट रियल फ्रूट पावर एक्टिव क्रैनबेरी रियल फ्रूट पावर एक्टिव 100% जूस एप्पल चिन्हित किए गए प्रत्येक जरूरतमंद बाढ़ पीड़ित को दिया गया जिससे उनका स्वास्थ्य बेहतर रहे तथा उसके उपयोग के विषय पर बताया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी बचाव साफ सफाई बाल विवाह तथा बाल श्रम सामाजिक सुरक्षा योजना इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया गया सभी लाभार्थी न्यूट्रिशन कीट काफी खुश हुए कार्यक्रम मे गुलाब उर्फ आनंद मिश्रा, अश्वनी कुमार दास, पीयूष त्रिपाठी, जगत त्रिपाठी, परमहंस त्रिपाठी, रघुराज, निर्मला देवी, संदीप राजभर, विजय कुमार, बाबूलाल, बाबा, राजेश कुमार, श्याम सुंदर यादव, शीला देवी, दुर्गा प्रसाद, मीरा देवी, सुनीता देवी, रामचंद्र, बाबूलाल, राम केवल, नंदलाल, अमरावती देवी, रमन देवी, प्रेमा देवी, गीता देवी, कन्हैया, सीमा इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar