मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 12 अप्रैल 25 *अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही।1 दर्जन नाविकों के मौके से फ़रार हो जाने से उनके अवैध खनन में लिप्त होने की संभावना पायी गयी थी। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो दर्जन खनन माफिया और एक दर्जन नाविकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।प्रभागीय वनाधिकारी मिर्जापुर/प्रयागराज को भी अपने स्तर से कार्यवाई हेतु रिपोर्ट भेजा गया है। जिगना क्षेत्र के गोंगाव में लगातार छापेमारी के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा संदेश गया है। एसडीएम गुलाब चंद ने मौके पर ही पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देशित किया। निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें सतर्क हो गई हैं, और क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है। इससे खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है।
More Stories
नैमिषारण्य18अप्रैल25*नैमिषारण्य नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नी देवी ने CM योगी से लखनऊ में की मुलाकात*
मुजफ्फरनगर18अप्रैल2025*मुज़फ्फरनगर पुलिस ने असलाह की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
बरेली18अप्रैल2025*नहीं रुक रहा पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या का सिलसिला।