मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 12 अप्रैल 25 *अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई*
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला के निर्देश पर अवैध खनन पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही।1 दर्जन नाविकों के मौके से फ़रार हो जाने से उनके अवैध खनन में लिप्त होने की संभावना पायी गयी थी। एसडीएम सदर गुलाब चंद ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो दर्जन खनन माफिया और एक दर्जन नाविकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।प्रभागीय वनाधिकारी मिर्जापुर/प्रयागराज को भी अपने स्तर से कार्यवाई हेतु रिपोर्ट भेजा गया है। जिगना क्षेत्र के गोंगाव में लगातार छापेमारी के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ा संदेश गया है। एसडीएम गुलाब चंद ने मौके पर ही पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देशित किया। निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें सतर्क हो गई हैं, और क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी गई है। इससे खनन माफियाओं में दहशत का माहौल है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..