August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*

मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*

जनपद मिर्जापुर के थाना विंध्याचल क्षेत्र के नई वीआईपी के मनीष उर्फ चक्रम द्विवेदी जो अपने 14 वर्षीय लापता पुत्र के लिए दर दर भटक रहे हैं लेकिन बेटे का कही सुराग नहीं मिल रहा है।
आगे बताते चलें कि 14 वर्षीय जय द्विवेदी दिंनाक 11 जुलाई 2025 को शाम लगभग सात बजे बिना बताए अचानक घर से कही चला गया। पिता चक्रम द्विवेदी बेटे की तलाश उसी दिन से कर रहा है, तथा अपने सभी रिश्तेदारों के यहां काफ़ी तलाश किया पर बेटे का कही कोई सुराग नहीं मिल पाया।
थक हार कर पिता द्वारा थाना विंध्याचल में दिनांक 18 जुलाई 2025 को एफआईआर दर्ज कराया गया लेकिन विंध्याचल पुलिस एक महीना बीत जाने के बाद भी खाली हाथ ही है।
प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए मजबूर पिता चक्रम द्विवेदी ने रोते हुए बताया कि कई बार थाने का चक्कर काट चूका हूं लेकिन पुलिस द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। एक महीना बीत जाने के बाद भी विंध्याचल पुलिस द्वारा कार्यवाही तो दूर कि बात है कही का सीसीटीवी फुटेज भी नहीं देख सकी।
मजबूर पिता द्वारा थक हार कर मिडिया के माध्यम से जनपद के उच्च अधिकारीयों का ध्यान आकर्षित करते हुए बेटे को खोजने की बात कही गई।