मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक
मिर्जापुर: 12अगस्त 25 *दिवंगत शिक्षक के परिवार को पचास लाख की मदद की जाएगी*
*टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा हलिया ब्लॉक मिर्ज़ापुर के दिवंगत शिक्षक के परिवार को पचास लाख की मदद की जाएगी*
संस्था के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश पर जिला अध्यक्ष/संयोजक मिर्ज़ापुर रविन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर टीम द्वारा हलिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कोटा शिव प्रताप सिंह में कार्यरत सहायक अध्यापक स्व. राकेश कुमार सिंह (मृत्यु तिथि 24.11.2024,हार्ट अटैक) के नॉमिनी के आवास देवघाट,कोराव,प्रयागराज पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की और स्थलीय निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर आवश्यक कागजात प्राप्त किये ।
उक्त स्थलीय निरीक्षण में टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला अध्यक्ष/संयोजक रविन्द्र कुमार यादव, जिला IT सेल प्रभारी मिथिलेश यादव व रामसजीवन भारती, जिला मीडिया प्रभारी प्रमेन्द्र गौतम,हलिया ब्लॉक संरक्षक आनंद सिंह, ब्लॉक संयोजक रंगबहादुर सिंह,ब्लाक प्रवक्ता संजय यादव, ब्लॉक सह संयोजक शिवेंद्र प्रताप सिंह,UPPSS हलिया ब्लॉक अध्यक्ष कौशल सिंह,मंत्री गजेंद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार सिंह, मनोज मिश्र,धनेश्वर प्रसाद सिंह, प्रेम शंकर सिंह,दिनेश सिंह,राजगढ़ ब्लॉक से बेहद सक्रिय साथी राजेंद्र प्रसाद तथा प्रयागराज से कमलाकर सिंह (जिला सह संयोजक प्रयागराज),कमला शंकर यादव शिक्षक, विंध्यवासिनी प्रसाद सिंह शिक्षक, राजेश गौड़ मंत्री शिक्षा मित्र संघ कोरांव, रामदास शिक्षा मित्र आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
मृतक शिक्षक के आश्रित परिवार को प्रदेश भर के 4 लाख शिक्षकों द्वारा इसी माह 15 से 25 अगस्त तक मात्र 15-15₹ से 50 लाख रुपये तक का सहयोग किया जायेगा |
TSCT द्वारा अब तक 376 दिवंगत शिक्षक परिवारों को लगभग 158 करोड़ रुपये का सहयोग किया जा चुका है, अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट tsctup.com पर जाएं ।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*