मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 10अक्टूबर 24 *मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5•0 के अंतर्गत अनंता कार्यक्रम का आयोजन*
महिला कल्याण विभाग मिर्जापुर द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5•0 के अंतर्गत अनंता (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया शक्ति त्रिपाठी के आदेश के क्रम में महिला एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय मुंहकुचवा मिर्जापुर में जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 चरण में ₹25000 की विस्तृत जानकारी देते हुए विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना पैरामीटर के बारे में बताते हुए कहा गया कि जिसमें माता-पिता विहीन अनाथ बच्चा भिक्षावृत्ति में सनलिप्त श्रम विभाग से रेस्क्यू बच्चे बाल श्रम से मुक्त बच्चे गंभीर रोग या ला इलाज बीमारी से ग्रसित परिवार निराश्रित महिला के बच्चों आदि को आवेदन उपरांत पात्र होने पर ₹4000 प्रति माह की धनराशि उसकी शिक्षा और भरण पोषण हेतु दिया जाता है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य एवं निराश्रित महिला पेंशन, सामूहिक विवाह योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद मिर्जापुर में संचालित वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली व दहेज उत्पीड़न संबंधी कानून के सफलतापूर्वक निस्तारण की जानकारी दी गई जिले में संचालित 1098 चाइल्डलाइन के कार्यों से भी अवगत कराया गया और बताया गया की विषम परिस्थितियों में प्राप्त नवजातों का टीम के माध्यम से रेस्क्यू कर चिकित्सालय में दवा इलाज करवाने के पश्चात सुरक्षित शिशु गृह में उन्हें आश्रय प्रदान कराया जाता है कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य सहायकअध्यापक महिला कल्याण विभाग से केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्या, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटरअरुण कुमार मिश्रा, बालक, बालिकाएं पुरुष, महिलाएं उपस्थित रही।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,